Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 5499 रुपए में लॉन्‍च हुआ 4000mAh बैटरी व 128GB तक स्‍टोरेज वाला फोन, साथ में फ्री मिल रहा है 799 रुपए वाला हेडसेट

5499 रुपए में लॉन्‍च हुआ 4000mAh बैटरी व 128GB तक स्‍टोरेज वाला फोन, साथ में फ्री मिल रहा है 799 रुपए वाला हेडसेट

विजन-1 के अन्य फीचर्स में 15.46 सेमी (6.088 इंच) एचडी प्लस आईपीएस वाटरड्रॉप इनसेल टेक्नोलॉजी और 2.5डी कर्व्ड पूर्ण लैमिनेटेड डिस्प्ले और 4000एमएएच की दमदार बैटरी शामिल है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 18, 2020 12:10 IST
itel Vision 1, India's 1st waterdrop, big battery phone at Rs 5,499- India TV Paisa

itel Vision 1, India's 1st waterdrop, big battery phone at Rs 5,499

नई दिल्‍ली। हांगकांग की ट्रांशियन होल्डिंग्‍स के स्‍वामित्‍व वाली प्रमुख स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल ने सोमवार को एचडी प्‍लस आईपीएस वाटरड्रॉप डिस्‍प्‍ले और बड़ी बैटरी के साथ 5499 रुपए की आकर्षक कीमत पर शानदार स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इस फोन का नाम विजन-1 है, जिसमें कई बेहतरीन फीचर शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि विजन-1 के साथ 799 रुपए की कीमत का आईटेल ब्‍लूटूथ वायरलेस हेडसेट मुफ्त दिया जा रहा है। साथ ही रिलायंस जियो की ओर से 2200 रुपए का इंस्‍टैंट कैशबैक और 25जीबी डाटा भी मिल रहा है।

विजन-1 के अन्‍य फीचर्स में 15.46 सेमी (6.088 इंच) एचडी प्‍लस आईपीएस वाटरड्रॉप इनसेल टेक्‍नोलॉजी और 2.5डी कर्व्‍ड पूर्ण लैमिनेटेड डिस्‍प्‍ले और 4000एमएएच की दमदार बैटरी शामिल है। फोन 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में उन्‍नत आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस(एआई), डुअल कैमरा, डुअल सिक्‍योरिटी फीचर के साथ ही मल्‍टीफंक्‍शनल फ‍िंगर प्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल एक्टिव 4-जी वोल्‍ट और वाईफाई फीचर भी दिए गए हैं।

ट्रांशियन होल्डिंग्‍स इंडिया के सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने एक बयान में कहा कि 2016 में भारत में ब्रांड लॉन्‍च के बाद से आईटेल ने एक लंबा सफर तय किया है और 2019 की तीसरी व चौथी तिमाही की काउंटरप्‍वाइंट रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने पांच हजार से भी कम कीमत की श्रेणी में अपनी आपको एक लीडर के रूप में स्‍थापित किया है। कम समय में यह उल्‍लेखनीय सफलता आईटेल के जादुई उत्‍पादों के कारण मिली है, जो कि व्‍यापक बाजार द्वारा समर्थित ग्राहकों की जरूरतों और मांगों पर आधारित है।

8.5मिमी डिजाइन के साथ आईटेल विजन-1 500 निट्स तेज ब्राइटनेस स्‍क्रीन के साथ पेश किया गया है, जो घर से बाहर अधिक रोशनी में भी स्‍क्रीन को साफतौर पर देखने के अनुभव को और बेहतरीन बनाता है। इसे 19.5:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो और 1560x720 रेजोल्‍यूशन के साथ इमर्सिव और सिनेमैटिक वीडियो देखने के लिए तैयार किया गया है। आईटेल ने दावा किया कि विजन-1 820 घंटे का स्‍टैंडबाय, 24 घंटे का औसत उपयोग, 45 घंटे का संगीत, 8 घंटे का वीडियो प्‍ले और 7 घंटे का गेमिंग टाइम प्रदान करने में सक्षम है।

विजन-1 में 8 मेगापिक्‍सल और 0.08 मेगापिक्‍सल का एआई डुअल रियर कैमरा है। इसके साथ ही इसमें एक अनोखा कैमरा डेको डिजाइन दिया गया है, जो स्‍मार्टफोन को एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है और लोगों को आकर्षित करता है।

कैमरे में एआई ब्‍यूटी मोड, पोर्टरेट मोड और एचडीआर दिया गया है, जो स्‍मार्ट पहचान, कैमरा इफेक्‍ट्स के ऑटोमैटिक एडजस्‍टमेंट, शार्प ऑब्‍जेक्‍ट्स को अधिक जानकारी के साथ कैप्‍चर करने में मदद करता है। एआई ब्‍यूटी मोड वाला 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट सेल्‍फी कैमरा कम रोशनी में भी स्‍पष्‍ट व साफ सेल्‍फी सुनिश्चित करता है। यह स्‍मार्टफोन नवीनतम एंड्रॉयड पाई-9 ओएस पर काम करता है। विजन-1 को सहज मल्‍टीटास्किंग कार्यक्षमता के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर प्रोसेसर से संचालित है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement