Tuesday, May 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lava ने पेश किए दो नए बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 5699 और 6499 रुपए

Lava ने पेश किए दो नए बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 5699 और 6499 रुपए

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में दो और सस्‍ते फोन बाजार में उतार दिए हैं। कंपनी द्वारा पेश किए गए ये दोनों स्‍मार्टफोन 4जी एनेबिल्‍ड हैं।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: April 29, 2016 12:21 IST
Lava ने पेश किए दो नए बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 5699 और 6499 रुपए- India TV Paisa
Lava ने पेश किए दो नए बजट स्‍मार्टफोन, कीमत 5699 और 6499 रुपए

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में दो और सस्‍ते फोन बाजार में उतार दिए हैं। कंपनी द्वारा पेश किए गए ये दोनों स्‍मार्टफोन 4जी एनेबिल्‍ड हैं। स्‍मार्टफोन ए72 की कीमत 6,499 और ए76 के दाम 5,699 रुपये है। कंपनी आने वाले हफ्तों में इसी सीरीज के अगले फोन ए89 स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी। इसकी कीमत 5,999 रुपये होगी। ये तीनों ही स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे। जिसके चलते Lava ए72 और लावा ए89 को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट भी मिलेगा।

ये हैं ए76 की स्‍पेसिफिकेशंस

Lava ए76 के अन्य स्पेसिफिकेशन में 4.5 इंच का डिस्प्ले, 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 1850 एमएएच की बैटरी शामिल है। Lava ए72 स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2500 एमएएच की बैटरी है। इन दोनों हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। सभी हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर वाले ये स्मार्टफोन

Fingerprint Scanner

le-eco-1-sFingerprint Scanner

coolpad-note-3Fingerprint Scanner

lenovo-k4Fingerprint Scanner

coolpad-note-liteFingerprint Scanner

honor-5XFingerprint Scanner

ये हैं ए89 की स्‍पेसिफिकेशंस

Lava ए89 स्मार्टफोन 5 इंच के डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 2000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। तीनों ही हैंडसेट में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। गौर करने वाली बात है कि Lava ने पिछले महीने अपना ए52 डुअल-सिम स्मार्टफोन 3,599 रुपये में लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें- जियोनी ने पेश किया बजट स्‍मार्टफोन पी5 मिनी

यह भी पढ़ें- पैनासोनिक एलुगा आई3 में है 13 मेगापिक्सल का कैमरा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement