Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM

Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM

Lenovo मंगलवार को फैब 2 स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च करने जा रही है। यह स्‍मार्टफोन टैंगो प्रोजेक्ट के तहत बनाए हुए फैब 2 प्रो का नॉन-टैंगो वेरिएंट है

Manish Mishra
Published : Dec 05, 2016 03:09 pm IST, Updated : Dec 05, 2016 03:48 pm IST
Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM- India TV Paisa
Lenovo मंगलवार को भारत में लॉन्‍च करेगी फैब 2 प्रो का नॉन टैंगो वर्जन, HD डिस्‍प्‍ले के साथ है 3GB RAM

नई दिल्‍ली। Lenovo मंगलवार को फैब 2 स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने जा रही है। यह स्‍मार्टफोन टैंगो प्रोजेक्ट के तहत बनाए हुए फैब 2 प्रो का नॉन-टैंगो वेरिएंट है। इससे पहले फैब 2 सीरीज के फैब 2 प्लस को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। अभी टैंगो स्मार्टफोन फैब 2 प्रो के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया फास्ट इन्टरनेट के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर प्लान, करना होगा सिर्फ 498 रुपए का रिचार्ज

कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Lenovo फैब 2 की कीमत अमेरिका में 199 डॉलर (करीब 13,500 रुपए) है।
  • इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच HD डिस्प्ले है जबकि फैब 2 प्लस में फुल-HD डिस्प्ले दिया गया है।
  • फैब 2 में क्वाड-कोर मीडियाटेक MT8735 प्रोसेसर और 2GB रैम है।
  • इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है।
  • फैब 2 में 13MP रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए मोटोरोला का नया स्‍मार्टफोन Moto Z

Moto Z

1 (97)IndiaTV Paisa

2 (90)IndiaTV Paisa

3 (89)IndiaTV Paisa

4 (88)IndiaTV Paisa

5 (84)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : ये है पावर बैंक से भी पावरफुल स्‍मार्टफोन,10900 mAh की बैटरी से है लैस

बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्‍टम

  • फोन को पावर देने के लिए 4050 mAh की बैटरी दी गई है।
  • यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है।
  • फैब 2 गनमेंटल ग्रे और शैंपेन गोल्ड कलर में मिलेगा।
  • हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर फोन की बिक्री व कीमत का पता नहीं चला है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement