Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax ने लॉन्‍च किए इवोक नोट और इवोक पावर हैंडसेट, 3GB रैम और 13MP कैमरे से लैस है नोट

Micromax ने लॉन्‍च किए इवोक नोट और इवोक पावर हैंडसेट, 3GB रैम और 13MP कैमरे से लैस है नोट

Micromax ने दो हैंडसेट- इवोक नोट और इवोक पावर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए हैं। इवोक नोट की कीमत जहां 9,499 रुपए होगी वहीं इवोक पावर 6,999 रुपए में मिलेगा।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: April 12, 2017 15:02 IST
Micromax ने लॉन्‍च किए इवोक नोट और इवोक पावर हैंडसेट, 3GB रैम और 13MP कैमरे से लैस है नोट- India TV Paisa
Micromax ने लॉन्‍च किए इवोक नोट और इवोक पावर हैंडसेट, 3GB रैम और 13MP कैमरे से लैस है नोट

नई दिल्‍ली। Micromax ने दो हैंडसेट- इवोक नोट और इवोक पावर भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए हैं। ये दोनों हैंडसेट सिर्फ Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। इवोक नोट की कीमत जहां 9,499 रुपए होगी वहीं इवोक पावर 6,999 रुपए में मिलेगा। Flipkart पर इनकी बिक्री पर मंगलवार मध्यरात्रि से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें :मात्र 17,498 रुपए में 32 इंच स्‍मार्ट TV खरीदने का है मौका, बिल्‍ट-इन वाईफाई और अन्‍य फीचर्स से है लैस

Micromax इवोक नोट के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Micromax इवोट नोट में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है और इसके ऊपर 2.5D ग्लास है। हैंडसेट के डिस्प्ले की डेन्सिटी 400 ppi है। इसमें 1.3GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6753) चिपसेट के साथ 3GB रैम दिया गया है। हैंडसेट की बैटरी 4000 mAh की है। स्मार्टफोन में 5P लार्गन लेंस वाला 13MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5MP का है।

इवोक नोट की इनबिल्ट स्टोरेज 32GB है और यह 4G VoLTE को सपोर्ट करता है।  हैंडसेट मेटल ब्लैक फिनिश के साथ आएगा। इवोक नोट में फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह दो प्रोफाइल की सुविधा वाले सिक्योर स्पेस फीचर से लैस होगा।

यह भी पढ़ें : Sony ने भारत में लॉन्‍च किया एक्‍सपीरिया XA1 स्‍मार्टफोन, 23 मेगापिक्‍सल कैमरे से है लैस

Micromax इवोक पावर के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Micromax इवोक पावर में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है। इसमें 8MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5MP का है। यह 4G VoLTE को सपोर्ट करता है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसकी बैटरी 4000 mAh की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement