Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Micromax 3 नवंबर को लॉन्च करेगी सस्‍ते स्‍मार्टफोन के लिए अपना नया ब्रांड इन, जानिए क्‍या होगी कीमत व फीचर्स

Micromax 3 नवंबर को लॉन्च करेगी सस्‍ते स्‍मार्टफोन के लिए अपना नया ब्रांड इन, जानिए क्‍या होगी कीमत व फीचर्स

माइक्रोमैक्स की इन स्मार्टफोन सीरीज की कीमत देश में 7,000 रुपए से 15,000 रुपए के बीच हो सकती है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 24, 2020 14:55 IST
micromax will launch new smartphone brand In on 3rd november- India TV Paisa
Photo:MICROMAX

micromax will launch new smartphone brand In on 3rd november

नई दिल्‍ली। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड माइक्रोमैक्स देश में 3 नवंबर को अपने नए ब्रांड इन के तहत बजट स्‍मार्टफोन की नई रेंज को लॉन्‍च करने की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा कि आओ करें थोड़ी चीनी कम। 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन की नई हैशटैगइनमोबाइल रेंज के मेगा अनावरण के लिए तैयार रहें।

लॉन्च से पहले नई माइक्रोमैक्स सीरीज के बारे में बहुत सारे विवरण सामने आए हैं। कंपनी द्वारा सीरीज में दो फोन लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है, जो मीडियाटेक हीलियो जी35 और मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर द्वारा संचालित होंगे। हीलियो जी35 के साथ मॉडल में 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा होगी। डिवाइस में 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की संभावना है।

माइक्रोमैक्स की इन स्मार्टफोन सीरीज की कीमत देश में 7,000 रुपए से 15,000 रुपए के बीच हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि स्मार्टफोन सेगमेंट में फिर से प्रवेश करने को लेकर माइक्रोमैक्स ने 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है और देश में नए युग के उपभोक्ताओं के लिए ग्राउंड-अप से उत्पादों का निर्माण करेगी।

माइक्रोमैक्स के पास दो स्थानों भिवाड़ी और हैदराबाद में मैन्यूफैक्च रिंग की सुविधाएं हैं। ब्रांड में प्रति माह 20 लाख से अधिक फोन का उत्पादन करने की क्षमता है। ब्रांड अपने पहले से ही स्थापित खुदरा और वितरण नेटवर्क को मजबूत करने पर भी काम कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement