Saturday, May 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Motorola ने भारत में लॉन्‍च किया 1.25 लाख रुपए का फोन, Sony ने पेश किया 14 लाख रुपए का टीवी

Motorola ने भारत में लॉन्‍च किया 1.25 लाख रुपए का फोन, Sony ने पेश किया 14 लाख रुपए का टीवी

कंपनी ने कहा है कि अगर कोई इसे एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदता है तो उसे 10 हजार रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 06, 2020 10:33 IST
Motorola Razr 5G India Launch foldable phone costs Rs 124,999- India TV Paisa
Photo:MOTO

Motorola Razr 5G India Launch foldable phone costs Rs 124,999

नई दिल्ली। मोटोरोला ने सोमवार को भारत में अपने क्लैमसेल स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 5जी के लॉन्च की घोषणा की। इससे पहले लॉन्च किए गए रेजर के शक्तिशाली उत्तराधिकारी की कीमत 1.24 लाख रुपए है। मोटोरोला रेजर 5जी 12 अक्टूबर से ग्रेफाइट रंग में उपलब्ध होगा। इस नए फोन को रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि अगर कोई इसे एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदता है तो उसे 10 हजार रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

इस डिवाइस में 6.2 इंच का डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन रिज्योल्यूशन 876x2124 पिक्सल है। साथ ही इसकी डेनस्टि 373पीपीआई पिक्सल की है। इसमें एक 2.7 इंच का आउटर डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिज्योल्यूशन 800x600 है। इसमें 48एमपी का रियर कैमरा और 20एमपी का सेल्फी कैमरा लगा है। इसकी बैटरी 2800एमएएच की है। मोटोरोला रेजर 5जी स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से लैस है और इसमें 8जीबी रैम तथा 256जीबी इंटरनल स्टोरेज का कॉम्बीनेशन है।

सोनी ने भारत में पीएस5 रेडी 8के टीवी लॉन्च किया, कीमत 14 लाख रुपए

अल्ट्रा प्रीमियम टीवी एक्सपीरिएंस को नए स्तर तक ले जाते हुए सोनी ने सोमवार को प्लेस्टेशन 5 (पीएस5) रेडी 8के टेलीविजन-जेड8एच भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया। इसकी कीमत 1,399,990 रुपए है। अल्ट्रा प्रीमियम 216 सेमी (85 इंच) एंड्रायड टीवी एक्स1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर के साथ आता है जो यूजर्स को बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है। यह टीवी 8के रिज्योल्यूशन इमेजेज दिखा सकता है और साथ ही साथ 4के रिज्योल्यूशन गेमप्ले इमेजेज (सुपर स्मूथ 120एफपीएस के साथ) दे सकता है।

साथ ही पीएस5 से लैस होना इसमें सोने पर सुहागा का रूप देता है। यूजर अपने पीएस5 को टीवी रिमोट से ही कंट्रोल कर सकते हैं। यह शानदार टीवी 5000 से अधिक एप्स और गेम्स को सपोर्ट करता है। इनमें गूगल प्ले, यूट्यूब, नेटफ्ल्क्सि, एमेजन वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रमुख हैं। इसमें बिल्ट इन वॉइस असिस्‍टेंट फीचर भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement