Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 15,000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं सेल्फी फोन ओप्पो ए57, जानिए फीचर और स्पेसिफिकेशन

15,000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं सेल्फी फोन ओप्पो ए57, जानिए फीचर और स्पेसिफिकेशन

सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो ए57 बेहद खास है। ओप्पो ए57 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। ओप्पो ए57 भारतीय मार्केट में 14,990 रुपए की कीमत में मिलता है।

Written by: India TV Tech Desk
Updated : February 06, 2020 9:32 IST
oppo a57 smartphone, oppo smartphone, oppo- India TV Paisa

oppo a57 smartphone 

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो का ओप्पो ए57 आपके लिए बेहद खास बजट स्मार्टफोन हो सकता है। सेल्फी के दीवानों के लिए ओप्पो ए57 बेहद खास है। ओप्पो ए57 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। ओप्पो ए57 भारतीय मार्केट में 14,990 रुपए की कीमत में मिलता है।

ओप्पो ए57 का डिसप्ले 5.2 इंच का है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 435 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो से लैस यह फोन कलरओएस 3.0 स्किन पर चलता है। 

ओप्पो ए57 स्पेसिफिकेशन (oppo a57 specification)

ओप्पो ए57 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल सिम ओप्पो ए57 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ओप्पो की कलरओएस 3.0 स्किन दी गई है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 435 प्रोसेसर है। रैम 3 जीबी और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 5.2 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है।

बात करें कैमरे की तो ओप्पो ए57 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे होम बटन में ही इंटीग्रेट किया गया है। ओप्पो ए57 में 32 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। इस स्मार्टफोन में 2900 एमएएच की बैटरी है। ओप्पो ए57 का डाइमेंशन 149.1x72.9x7.65 मिलीमीटर और वजन 147 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement