Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Realme ने लॉन्‍च किया 9,999 रुपए में 4+64GB व 5000mAh बैटरी वाला एक नया स्‍मार्टफोन

Realme ने लॉन्‍च किया 9,999 रुपए में 4+64GB व 5000mAh बैटरी वाला एक नया स्‍मार्टफोन

रियलमी नारजो 10ए 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है। इसके 3जीबी रैम व 32जीबी रोम मॉडल की कीमत 8,499 रुपए है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 22, 2020 14:56 IST
Realme Narzo 10A 4GB + 64GB Model Launched in India, Price, Specifications- India TV Paisa
Photo:REALME

Realme Narzo 10A 4GB + 64GB Model Launched in India, Price, Specifications

नई दिल्‍ली। रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में रियलमी नारजो 10ए स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाली इस फोन की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपए रखी है। कंपनी ने रियलमी नारजो 10ए के 3जीबी रैम मॉडल को पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था। यह फोन फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्‍ध होगा।

रियलमी नारजो 10ए 4जीबी रैम व 64जीबी स्‍टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपए है। इसके 3जीबी रैम व 32जीबी रोम मॉडल की कीमत 8,499 रुपए है। 4जीबी रैम मॉडल की पहली सेल 23 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन व्‍हाइट और ब्‍लू कलर ऑप्‍शन में आएगा।

रियलमी नारजो 10ए एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई और 6.5 इंच एचडीप प्‍लस डिस्‍प्‍ले के साथ आता है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 है। इस पर प्रोटेक्‍शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 दिया गया है। फोन ओक्‍टोकोर मीडियाटेक हेलियो जी70 चिपसेट से संचालित है।

फोटो और वीडियो के लिए फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्‍सल प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्‍सल पोर्टरेट शूटर और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो शूटर है। सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नारजो 10ए में 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा है।   

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्‍लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इस फोन में 5000एमएएच बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement