Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉकडाउन के बाद यह शानदार स्मार्टफोन हो सकते है लॉन्च, देखें लिस्ट

लॉकडाउन के बाद यह शानदार स्मार्टफोन हो सकते है लॉन्च, देखें लिस्ट

कई स्मार्टफोन ब्रैंड्स ने भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अपने निर्धारित लॉन्च स्थगित कर दिए थे। लेकिन अब जब भी भारत में लॉकडाउन खुलेगा ऐसे में कई बड़ी कंपनियां अपने कुछ सबसे अच्छे स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 02, 2020 23:05 IST
Upcoming Smartphones to lookout for after the lockdown is lifted- India TV Paisa

Upcoming Smartphones to lookout for after the lockdown is lifted

नई दिल्ली: कई स्मार्टफोन ब्रैंड्स ने भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अपने निर्धारित लॉन्च स्थगित कर दिए थे। लेकिन अब जब भी भारत में लॉकडाउन खुलेगा ऐसे में कई बड़ी कंपनियां अपने कुछ सबसे अच्छे स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि वर्ष 2020 में 5 वो कौनसे स्मार्टफोन है जो लॉन्च हो सकते है। 

Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro- इस साल Infinix हॉट सीरीज़ से दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है जो Hot 9 और Hot 9 Pro हैं। हॉट 9 को कम से कम 6.5 इंच के डिस्प्ले आकार के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन में XOS 6.0 पर बेस्ड Android 10 का इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा कंपनी Infinix हॉट 9 प्रो भी लॉन्च कर सकती है जिसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होने की उम्मीद है।

Realme X3- Realme जल्द ही एक नया 5G फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Realme X3 में 48 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे, 8-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ पीछे की तरफ क्वाड कैमरा देने की उम्मीद है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा यह फोन में4,100mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।

POCO F2- पोको F2 अत्यधिक लोकप्रिय POCO F1 स्मार्टफोन का नेक्सट वर्जन है। Xiaomi Poco F2 में फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच का आईपीएस एलसीडी, बेजल-लेस डिज़ाइन और वॉटरड्रॉप नॉच है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है; 6GB RAM + 64GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 10GB RAM + 256GB स्टोरेज। पोको F2 में पीछे की ओर 48MP + 5MP का डुअल कैमरा है जो 60 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Realme Narzo 10- Realme Narzo 10 6.5-इंच HD + वाटरड्रॉप notch के साथ  लॉन्च होने की उम्मीद है। Realme Narzo 10 मात्र 195 ग्राम होगा। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Realme Narzo में 48MP का प्राइमरी कैमरा, f/1.8 अपर्चर के साथ होगा जिसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का B&W सेंसर होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement