Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung Galaxy A22 की भारत में 18,499 हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy A22 की भारत में 18,499 हो सकती है कीमत

दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग द्वारा भारत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले गैलेक्सी ए 22 को 18,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 27, 2021 18:58 IST
Samsung Galaxy A22- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG

Samsung Galaxy A22 की भारत में 18,499 हो सकती है कीमत

सोल: दक्षिण कोरियाई दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग द्वारा भारत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले गैलेक्सी ए 22 को 18,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए 22 हेलियो जी 80 एसओसी द्वारा संचालित है। इसमें 6.4 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है। जीएसएम एरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 15 वोल्ट चाजिर्ंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसके अलावा, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर की भी सुविधा है। ऐसा लगता है कि सैमसंग के द्वारा भारत में अन्य मेमोरी कॉन्फिगरेशन नहीं लाया जाएगा और शायद फोन को दो कलर ऑप्शन में ही पेश किया जा सकता है क्योंकि पोस्टर में चार के बजाय दो कलर के मॉडल्स ही नजर आ रहे हैं।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए 22 4जी में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं - एक 13 एमपी का सेल्फी कैमरा, इसके साथ ओआईएस सहित 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8 एमपी का एक अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 एमी के डेप्थ यूनिट्स। कंपनी ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी एम 32 की घोषणा की है, जो दो रंगों और दो मेमोरी वेरिएंट- 4जीबी प्लस 64जीबी और 6जीबी प्लस 128 जीबी में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गई है। इसे 28 जून से अमेजन डॉट इन, सैमसंग डॉट कॉम और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में उपभोक्ता आईसीआईसीआई कार्ड के साथ 1,250 रुपये के तत्काल कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,749 रुपये और 6जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,749 हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement