Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 15,999 में लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy M31, 6000mAH बैटरी के साथ 32MP फ्रंट, 64MP क्‍वाड रियर कैमरा से है लैस

15,999 में लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy M31, 6000mAH बैटरी के साथ 32MP फ्रंट, 64MP क्‍वाड रियर कैमरा से है लैस

यह डिवाइस एक्सीनॉस 9611 2.3गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह सैमसंग के नए वन यूआई 2.0 के साथ एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करेगा।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 25, 2020 17:50 IST
Samsung launches Galaxy M31 in India- India TV Paisa

Samsung launches Galaxy M31 in India

गुरुग्राम। सैमसंग ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एम31 लॉन्‍च किया है। इस फोन की कीमत 15,999 रुपए से शुरू होगी। लेकिन कंपनी इस फोन की बिक्री 14,999 रुपए की इंट्रोडक्‍टरी प्राइस पर 5 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा, जो सीमित अवधि के लिए है। लोकप्रिय गैलेक्‍सी एम सीरीज में गैलेक्‍सी एम31 नया सदय है। अभी तक कंपनी 2019 में एम सीरीज के तहत 6 मॉडल लॉन्‍च कर चुकी है, जिसमें गैलेक्‍सी एम10, एम20, एम30, एम40, एम10एस और एम30एस शामिल हैं।  

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, मोबाइल बिजनेस, असीम वारसी ने कहा कि हम युवा उपभोक्‍ताओं की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्‍यान में रखते हुए गैलेक्‍सी एम31 को लेकर आए हैं। यह स्‍मार्टफोन दो मेमोरी वेरिएंट में आएगा। 6जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।

{img-98880}

वहीं दूसरी ओर 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यह फोन 5 मार्च दोपहर 12 बजे से अमेजन डॉट इन, सैमसंग डॉट कॉम के साथ ही साथ चुनिंदा रिटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

इस फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले है और इसमें क्‍वाड कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्‍सल का है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड लेंस, 5 मेगापिक्‍सल मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ लेंस है। फोन में 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है।

यह डिवाइस एक्‍सीनॉस 9611 2.3गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह सैमसंग के नए वन यूआई 2.0 के साथ एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्‍स पर रन करेगा। इसके अलावा फोन में 6000एमएएच बैटरी है, जो टाइप सी 15वॉट फास्‍ट चार्जर के साथ आती है।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement