Thursday, May 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung आज लॉन्च करेगा अपना मेक इन इंडिया टैबलेट

Samsung आज लॉन्च करेगा अपना मेक इन इंडिया टैबलेट

Samsung to unveil its Make in India tablet today. It is going to have 7inch display screen

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: May 25, 2016 7:43 IST
Samsung आज लॉन्च करेगा अपना मेक इन इंडिया टैबलेट- India TV Paisa
Samsung आज लॉन्च करेगा अपना मेक इन इंडिया टैबलेट

नई दिल्ली: टॉप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) आज अपने मेक इन इंडिया टैबलेट से पर्दा उठाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 7 इंच स्क्रीन साइज के साथ आज नया टैबलेट लॉन्च करेगी। यह टैबलेट 1.5 जीबी रैम और 5 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च होगा। इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और 1200×800 पिक्सल का रिजोल्युशन होगा।

इस टैबलेट की अन्य खूबियों में इसका 1.3GHz का प्रोसेसर और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है। इस मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया भी जा सकता है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट के रियर कैमरे से HD रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस टैबलेट में 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। टैबलेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीसी और माइक्रो USB कनेक्टिविटी के भी विकल्प मौजूद हैं। सैमसंग गैलेक्सी टैब A (2016) 4000 mAH की बैटरी और किड्स मोड ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग एस7 और एस7 ऐज

Samsung galaxy s7 and s7 edge

samsunggalaxys7_big_3 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge_big IndiaTV Paisa

Both-phones-can-withstand-iIndiaTV Paisa

How-unbelievableIndiaTV Paisa

samsung-galaxy-s6_2 IndiaTV Paisa

samsunggalaxys7-edge1 IndiaTV Paisa

bgr-samsung-galaxy-s7-5 IndiaTV Paisa

इसके साथ ही सैमसंग अपना नया गैलेक्सी C5 26 मई को लॉन्च करेगी। मीडिया में लीक हुई तस्वीर में गैलेक्सी C5 और गैलैक्सी C7 मेटल यूनिबॉडी और एंटीना बैंड के साथ नजर आ रहा है। इस फोन के फ्रंट पैनल पर होम बटन होगा जो फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले होगी। गैलेक्सी C5 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपए) जबकि गैलेक्सी C7 की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपए) हो सकती है।

यह भी पढ़ें- 26 मई को लॉन्च होगा सैमसंग का गैलेक्सी C5 और c7

यह भी पढ़ें- Nokia ने कहा: मोबाइल, टैबलेट बाजार में फिर उतरेंगे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement