Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने भारत में लिस्‍ट किया Galaxy Note7 स्‍मार्टफोन

Samsung ने भारत में लिस्‍ट किया Galaxy Note7 स्‍मार्टफोन

Samsung गैलेक्‍सी नोट7 का भारत में इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी 11 अगस्‍त को भारत में इस फोन को लॉन्‍च कर सकती है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: August 07, 2016 13:14 IST
Samsung ने भारत में लिस्‍ट किया Galaxy Note7 स्‍मार्टफोन, 11 अगस्‍त को हो सकता है लॉन्‍च- India TV Paisa
Samsung ने भारत में लिस्‍ट किया Galaxy Note7 स्‍मार्टफोन, 11 अगस्‍त को हो सकता है लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। Samsung के लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी नोट7 का भारत में इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी 11 अगस्‍त को भारत में इस फोन को लॉन्‍च कर सकती है। Samsung ने पिछले हफ्ते इस फोन को लॉन्‍च किया था। Samsung गैलेक्सी नोट7 डुअल सिम वेरिएंट को भारत सहित कुछ चुनिंदा देशों में लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत आइरिस स्कैनर है। फोनएरिना के मुताबिक कंपनी ने 11 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिए हैं। हालांकि इसमें कहीं भी Samsung गैलेक्सी नोट7 को लॉन्च किए जाने का ज़िक्र नहीं है, लेकिन यही माना जा रहा है कि इस दिन कंपनी नोट7 को भारत में पेश करने जा रही है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी नोट7

samsung galaxy Note7

1470177232864IndiaTV Paisa

DSC_4696_678x452IndiaTV Paisa

DSC_4709_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4707_575pxIndiaTV Paisa

147017723286IndiaTV Paisa

14701772328IndiaTV Paisa

DSC_4719_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4714_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4735_575pxIndiaTV Paisa

फोन में होगा हाइब्रिड डुअल सिम-कार्ड

इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन में एक हाइब्रिड डुअल-सिम कार्ड स्लॉट होने का खुलासा होता है। Samsung इंडिया की वेबसाइट पर मौज़ूद दूसरे सिम कार्ड स्लॉट को एक माइक्रोएसडी कार्ड की तरह मार्क किया गया है जिसका मतलब है कि यूज़र एक साथ दो सिम या एक सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये हैं नोट7 की स्‍पेसिफिकेशंस

  • Samsung गैलेक्सी नोट7 को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है।
  • कंपनी ने बताया है कि नया गैलेक्सी नोट7 सैमसंग कॉन्क्स सिक्योरिटी सूट के साथ आएगा।
  • यह बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ आएगा जिसमें आइरिस स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं।
  • Samsung गैलेक्सी नोट 7 में 5.7 इंच का क्वाड-एचडी डुअल एज सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 518 पीपीआई है।
  • स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह इस ग्लास के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है।
  • एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 64-बिट 14एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • Samsung गैलेक्सी नोट7 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस ‘डुअल पिक्सल’ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • रियर कैमरे के साथ एक डुअल-एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। हैंडसेट में सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement