Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 120 करोड़ के पार, जियो ने हासिल किए सबसे ज्‍यादा ग्राहक

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 120 करोड़ के पार, जियो ने हासिल किए सबसे ज्‍यादा ग्राहक

मोबाइल ग्राहकों की संख्या जनवरी में 118 करोड़ हो गई, जो दिसंबर में 117 करोड़ थी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 20, 2019 21:57 IST
telecom subscribers- India TV Paisa
Photo:TELECOM SUBSCRIBERS

telecom subscribers in india

नई दिल्ली। देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या तीसरी बार 120 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। दूरसंचार नियामक ट्राई के अनुसार रिलायंस जियो, बीएसएनएल तथा एयरटेल ने जनवरी में नए ग्राहकों को जोड़ा है। 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण की जनवरी 2019 की मासिक ग्राहक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या दिसंबर में 1,19.79 करोड़ थी, जो जनवरी 2019 में बढ़कर 120.38 करोड़ हो गई। यह मासिक आधार पर 0.49 प्रतिशत वृद्धि को बताता है। 

इससे पहले, जुलाई 2017 और मई 2018 में ग्राहकों की संख्या 120 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी। मोबाइल ग्राहकों की संख्या जनवरी में 118 करोड़ हो गई, जो दिसंबर में 117 करोड़ थी। वहीं लैंडलइन कनेक्शन की संख्या जनवरी में घटकर 2.17 करोड़ पर आ गई, जो दिसंबर में 2.18 करोड़ थी। 

इस दौरान सर्वाधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। कंपनी ने 93 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए। उसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का स्थान रहा, जिसने 9.82 लाख ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल ने एक लाख नए ग्राहक जोड़े। इससे पहले दिसंबर में कंपनी के ग्राहकों की संख्या घटी थी। कुल मिलाकर जनवरी में शुद्ध रूप से 59 लाख नए ग्राहक जुड़े। यह संख्या एक साल पहले इसी महीने में एक करोड़ थी। 

हालांकि, इस दौरान वोडाफोन आइडिया तथा टाटा टेलीसर्विसेज ने 44 लाख मोबाइल ग्राहक गंवाए। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 35.8 लाख ग्राहक गंवाए, जबकि टाटा टेलिसविर्सिज ने 8.40 लाख ग्राहकों से हाथ धोए। सरकारी क्षेत्र की एमटीएनएल को 4,927 ग्राहकों का नुकसान हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement