Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 32MP सेल्‍फी कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo X50 स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और स्‍पेसिफि‍केशंस

32MP सेल्‍फी कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo X50 स्‍मार्टफोन, जानिए कीमत और स्‍पेसिफि‍केशंस

वीवो एक्‍स50 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत चीन में 3498 युआन (37100 रुपए) और 8जीबी व 256जीबी वेरिएंट की कीमत 3898 युआन (41300 रुपए) है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 02, 2020 14:23 IST
Vivo X50, Vivo X50 Pro, Vivo X50 Pro+ With 32-Megapixel Selfie Camera Launched- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Vivo X50, Vivo X50 Pro, Vivo X50 Pro+ With 32-Megapixel Selfie Camera Launched

नई दिल्‍ली। टीजर, लीक्‍स और अफवाहों के बाद चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी वीवो ने चीन में मंगलवार को वीवो एक्‍स50, वीवो एक्‍स50 प्रो और वीवो एक्‍स50 प्रो प्‍लस स्‍मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया है। तीनों नए वीवो फोंस 5जी को सपोर्ट करते हैं और ये होल-पंच डिस्‍प्‍ले डिजाइन के साथ आते हैं। वीवो एक्‍स5 प्रो प्‍लस में स्‍नैपड्रैगन 865 चिपसेट है, वहीं वीवो एक्‍स50 और वीवो एक्‍स50 प्रो फोन में स्‍नैपड्रैगन 765जी चिपसेट का उपयोग किया गया है। सभी वीवो एक्‍स50 सीरीज में इन-डिस्‍प्‍ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 256जीबी तक की इंटरनल स्‍टोरेज विकल्‍प होंगे।  

वीवो एक्‍स50 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत चीन में 3498 युआन (37100 रुपए) और 8जीबी व 256जीबी वेरिएंट की कीमत 3898 युआन (41300 रुपए) है। वीवो एक्‍स50 ब्‍लैक मिरर, शैलो और लिकिव्‍ड ऑक्‍सीजन कलर ऑप्‍शन में आएगा। फोन को प्री-सेल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध कराया गया है और इसकी सेल 6 जून से शुरू होगी।

वीवो एक्‍स50 प्रो के 8जीबी व 128जीबी वेरिएंट की कीमत 4298 युआन (45600 रुपए) और 8जीबी व 256जीबी वेरिएंट की कीमत 4698 युआन (49800 रुपए) है। इसकी सेल 12 जून से शुरू होगी। वीवो एक्‍स50 प्रो प्‍लस के 8जीबी व 128जीबी वेरिएंट की कीमत 4998 युआन (53000 रुपए) और 8जीबी व 256जीबी वेरिएंट की कीमत 5498 युआन (58300 रुपए) है। इसकी बिक्री जुलाई में शुरू होगी।

वीवो एक्‍स50 एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच ओएस 10.5 पर रन करता है और डुअल सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 6.56 इंच फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, इसमें 92.8 प्रतिशत स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो और एचडीआर है। यह स्‍नैपड्रैगन 765जी यिपसेट द्वारा संचालित है। वीवो एक्‍स50 में क्‍वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48मेगापिक्‍सल मेन कैमरा, 13मेगापिक्‍सल पोर्टरेट कैमरा, एक 8मेगापिक्‍सल वाइड-एंगल कैमरा और एक 5मेगापिक्‍सल मैक्रो कैमरा है। इसमें 32मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 4200एमएएच की है और यह 33वाट फास्‍ट चार्जिंग के साथ आती है।

वीवो एक्‍स50 प्रो भी एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच ओएस 10.5 पर रन करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में 6.56 इंच फुल एचडीप्‍लस एमोलेड कर्व्‍ड–एज डिस्‍प्‍ले है। इसमें 48मेगापिक्‍सल मेन कैमरा,13 मेगापिक्‍सल पोर्टरेट कैमरा, 8 मेगापिक्‍सल टेलीफोटो कैमरा और एक 8 मेगापिक्‍सल मैक्रो कैमरा है। इसमें फ्रंट कैमरा 32मेगापिक्‍सल का है। फोन में 4315एमएच की बैटरी है जो 33वॉट फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वीवो एक्‍स50 प्रो+ स्‍नैपड्रैगन 865 चिपसेट से सुसज्जित है और इसमें 50मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा है। यह 44वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement