Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गेम के शौकीनों के लिए खुशखबरी, लॉन्‍च हुए Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro गेमिंग फोन

गेम के शौकीनों के लिए खुशखबरी, लॉन्‍च हुए Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro गेमिंग फोन

दोनों ही फोन 6.67-इंच ई4 एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ सैमसंग-एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 26, 2021 11:25 IST
Xiaomi Backed Black Shark 4 & 4 Pro gaming phones launched- India TV Paisa
Photo:TWITTER

Xiaomi Backed Black Shark 4 & 4 Pro gaming phones launched

नई दिल्‍ली। चीन के स्‍मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) द्वारा समर्थित ब्लैक शार्क (Black Shark) ने चीन में दो नए गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 4 (Black Shark 4) और ब्लैक शार्क 4 प्रो (Black Shark 4 PRO) को लॉन्च किया है। न्यूज पोर्टल गिजबॉट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक शार्क 4 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी रोम वाले शुरुआती मॉडल की कीमत 2,499 युआन होगी, जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,699 युआन रखी गई है। इसके अलावा 12 जीबी रैम व 128 जीबी मेमोरी, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,999 युआन निर्धारित की गई है।

दूसरी ओर 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आने वाले प्रो मॉडल के लिए ग्राहकों को 3,999 युआन, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 4,499 युआन खर्च करने होंगे। वहीं हाई-एंड मॉडल 16 जीबी रैम व 512 जीबी मॉडल 5,299 युआन में उपलब्ध होगा।

ब्लैक शार्क 4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी द्वारा संचालित है, जबकि प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है। ब्लैक शार्क 4 प्रो में 64 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा दिया गया है, जबकि ब्लैक शार्क 4 में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। आगे की तरफ इन दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है।

4प्रो में अतिरिक्‍त 2 परत वाला लि‍क्विड कूलिंग सिस्‍टम और RAMDISK नामक टेक्‍नोलॉजी है, जिसे डिस्‍क स्‍टोरेज के रूप में रैम का उपयोग करने के जरिये एप परफॉर्मेंस को बूस्‍ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। दोनों ही फोन 6.67-इंच ई4 एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ सैमसंग-एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। दोनों फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Suez Canal में यातायात रुकने से भारतीयों को होगा नुकसान...

Samsung अगले हफ्ते भारत में लॉन्‍च करेगी अपना सस्‍ता 5G फोन Galaxy S20 FE, इतनी होगी कीमत

खुशखबरी: दूसरे दिन लगातार सस्‍ते हुए पेट्रोल-डीजल, जानिए आज का नया भाव

सरकारी कार्यालयों में होगा फोर-डे वर्क वीक...!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement