Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Redmi Note 10 Series भारत में लॉन्‍च, प्राइस होगी 11,999 रुपये से शुरू

Redmi Note 10 Series भारत में लॉन्‍च, प्राइस होगी 11,999 रुपये से शुरू

इन तीनों फोन की बिक्री क्रमश: 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च से शुरू होगी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 04, 2021 14:09 IST
Redmi Note 10 Series India Launch Price and Specifications- India TV Paisa
Photo:REDMI@TWITTER

 

Redmi Note 10 Series India Launch Price and Specifications

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन ब्रांड शाओमी (Xiaomi) ने अपनी बहु-प्रतीक्षित रेडमी नोट 10 सीरीज (Redmi Note 10 series) को भारत में गुरुवार को लॉन्‍च कर दिया है। रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) दो वेरिएंट में आएगा। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB + 128GB  वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये होगी।

रेडमी नोट 10 प्रो (Redmi Note 10 Pro) तीन वेरिएंट में आएगा। इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्‍स (Redmi Note 10 Pro Max) भी तीन वेरिएंट में आएगा। इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।

इन तीनों फोन की बिक्री क्रमश: 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च से शुरू होगी। रेडमी नोट 10 प्रो मैक्‍स में रियर पर सैमसंग आईएसओसेल एचएम2 108मेगापिक्‍सल सेंसर और एक 5मेगापिक्‍सल सुपरमैक्रो कैमरा दिया गया है। नए प्रो मैक्‍स में नया कैमरा सॉफ्टवेयर फीचर भी है, जो बेहतर नाइट मोड 2.0, लॉन्‍ग एक्‍सपोजर मोड्स, मैजिक क्‍लोन मोड, वीडियो प्रो मोड और डुअल वीडियो मोड से लैस है।  

रेडमी नोट 10 प्रो मैक्‍स में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्‍प्‍ले है। फोन क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से संचालित है। इसमें 5020 एमएएच की बैटरी है, जो 33वाट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल स्‍टीरियो स्‍पीकर्स भी हैं। रेगूलर रेडमी नोट 10 प्रो में प्रो मैक्‍स के समान ही स्‍पेसिफ‍िकेशंस हैं लेकिन इसका रियर प्राइमरी कैमरा 64मेगापिक्‍सल का है।

रेडमी नोट 10 क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 6.43 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले और 5000एमएमएच की बैटरी है, जो 33वाट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। तीनों फोन एंड्रॉयड 11 और एमआईयूआई 12 ऑन टॉप पर रन करते हैं। ये तीनों फोन एमआईयूआई 12.5 के लिए अपग्रेड किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा खेल, भारत को महंगा और पाकिस्‍तान को सस्‍ता दे रहे हैं Starlink Internet

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में घर बनवाना है बहुत महंगा, सीमेंट के दाम सुन खड़े हो जाएंगे कान 

यह भी पढ़ें: Alert: बैंक उपभोक्‍ता रहें सावधान, अगले हफ्ते इस वजह से लंबे समय तक बंद रहेंगे बैंक

यह भी पढ़ें: सोने की कीमत में आई रिकॉर्ड गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए बस देने होंगे अब इतने रुपये

यह भी पढ़ें: EPF सब्‍सक्राइर्ब्‍स के लिए बुरी खबर, EPFO 2020-21 के लिए ब्याज दर घटाने पर कल ले सकता है फैसला

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement