Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्‍पल मैकबुक से होगी टक्‍कर

Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्‍पल मैकबुक से होगी टक्‍कर

Xiaomi ने अपनी Mi सीरीज के तहत नया लैपटॉप नोटबुक एयर लॉन्‍च कर दिया है। Xiaomi ने इस लैपटॉप को मार्केट लीडर एप्‍पल के मैकबुक एयर के मुकाबले में पेश किया है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: July 27, 2016 16:31 IST
Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्‍पल मैकबुक से होगी टक्‍कर- India TV Paisa
Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्‍पल मैकबुक से होगी टक्‍कर

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी Xiaomi ने अपनी Mi सीरीज के तहत नया लैपटॉप नोटबुक एयर लॉन्‍च कर दिया है। Xiaomi ने इस लैपटॉप को मार्केट लीडर एप्‍पल के मैकबुक एयर के मुकाबले में पेश किया है। चीन के बाजार में 2 अगस्‍त से इस लैपटॉप की बिक्री शुरू हो जाएगी। 13.3 इंच स्‍क्रीन वाले मी नोटबुक एयर की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 51,400 रुपये) जबकि 12.5 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये) है।

mi-notebook-2

मैकबुक के मुकाबले 13 फीसदी पतला

Xiaomi का दावा है कि मी नोटबुक एयर ऐप्पल के मैकबुक एयर के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा पतला है। मी नोटबुक एयर में 5.59 एमएम अल्ट्रा थिन बेज़ेल हैं। Xiaomi के मुताबिक 13.3 इंच डिस्प्ले वाले मी नोटबुक एयर मैकबुक एयर से 11 प्रतिशत छोटा है। इस लैपटॉप में एज-टू-एज ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फुल मेटल बॉडी से बने इस लैपटॉप में एक फुल साइज़ कीबोर्ड बैकलिट बटन हैं।

mi-notebook-3

9.5 घंटे का पावर बैकअप

Xiaomi ने इस लैपटॉप में फास्‍ट चार्जिंग का सिस्‍टम दिया है। मी नोटबुक एयर की बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कंपनी के मुताबिक बैटरी 9.5 घंटे तक चलेगी। इस लैपटॉप में एकेजी कस्टम ग्रेडडुअल स्पीकर दिए गए हैं। यह लैपटॉप डॉल्बी डिजिटल साउंड सपोर्ट करता है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला मी नोटबुक एयर मी क्लाउड के साथ सिंक किया जा सकता है। और इसे मी बैंड के साथ अनलॉक किया जा सकता है।

तस्वीरों में देखिए सबसे पतले लैपटॉप

slimest laptop

dellIndiaTV Paisa

lenovo (1)IndiaTV Paisa

asusIndiaTV Paisa

appleIndiaTV Paisa

acerIndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement