Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नए फीचर के साथ लॉन्‍च हुआ रेडमी 6 प्रो, शाओमी ने किया मी पैड 4 भी पेश

नए फीचर के साथ लॉन्‍च हुआ रेडमी 6 प्रो, शाओमी ने किया मी पैड 4 भी पेश

चीन का एप्‍पल कही जाने वाली शाओमी ने आज अपना नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन रेडमी 6 प्रो को अपने घरेलू बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन के साथ कंपनी ने अपना नया आईपैड मी पैड 4 भी पेश किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 25, 2018 16:35 IST
redmi 6 pro- India TV Paisa
Photo:REDMI 6 PRO

redmi 6 pro

नई दिल्‍ली। चीन का एप्‍पल कही जाने वाली शाओमी ने आज अपना नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन रेडमी 6 प्रो को अपने घरेलू बाजार में लॉन्‍च कर दिया है। इस फोन के साथ कंपनी ने अपना नया आईपैड मी पैड 4 भी पेश किया है। कंपनी जल्‍द ही इन दोनों डिवाइस को भारत में भी उपलब्‍ध कराएगी।

शाओमी ने रेडमी 6 प्रो को 19:9 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ लॉन्‍च किया है। यह कंपनी का पहला ऐसा फोन है जो इतने अधिक आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो के साथ आया है। इसमें आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस से सुसज्जित डुअर रिअर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। फोन में एआई फेस अनलॉक के साथ ही साथ एआई पोर्टेट मोड भी है, जो बेहतरनी बोकेह इफेक्‍ट प्रदान करने में सक्षम है।

फोन में 5.84 इंच का 19:9 डिस्‍प्‍ले है जो ऑक्टाकोर स्‍नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। यह फोन लुकवाइज आईफोन एक्‍स जैसा है। यह फोन तीन वेरिएंट में उपलब्‍ध कराया गया है।

3जीबी रैम व 32जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 युआन (करीब 10,400 रुपए) है। वहीं इसके 4जीबी रैम व 32जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1199 युआन (करीब 12,500 रुपए) है। 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1299 युआन (करीब 13,600 रुपए) है।

यह फोन ब्‍लैक, ब्‍लू, गोल्‍ड, पिंक और रेड कलर में उपलब्‍ध होगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरिया आधारित एमआईयूआई 9 पर रन करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोल्‍ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्‍लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे विकल्‍प दिए गए हैं। शाओमी रेडमी 6 प्रो में 12 मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। इसके बैक पैनल पर फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर है।   

एमआई पैड 4 की विशेषताएं

8 इंच फुल एचडी डिस्‍प्‍ले वाले इस टैबलेट में 16:10 आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो है। वाईफाई वर्जन के साथ 3जीबी रैम और 32जीबी स्‍टोरेज वाले एमआई पैड 4 की कीमत लगभग 11,500 रुपए होगी। वहीं इसके 4जीबी रैम व 64जीबी स्‍टोरेज की कीमत 14,600 रुपए होगी। यह ब्‍लैक और गोल्‍ड कलर में आएगा।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement