Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, 5000mAh की बैटरी के साथ कीमत 9000 से भी कम

Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, 5000mAh की बैटरी के साथ कीमत 9000 से भी कम

फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन को चार रोमांचक रंगों : पोलर ब्लैक, सनसेट गोल्ड और ऑरोरा ग्रीन (हीरो कलर) में पेश किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 21, 2022 16:05 IST
Infinix Hot 11 2022- India TV Paisa
Photo:FILE

Infinix Hot 11 2022

आप यदि कम बजट में एक बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो Infinix का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 11 2022 आपको जरूर पसंद आ सकता है। हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की सेल आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। 

Infinix Hot 11 2022 की कीमत सिर्फ 8,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की पहली सेल में कंपनी 5% के कैशबैक की पेशकश कर रही है। कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरा और नए फीचर्स आपको प्रभावित कर सकते हैं। 

Infinix Hot 11 2022 पर ऑफर्स

फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Flipkart Axis बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा 6 महीने का फ्री Gaana Plus सब्सक्रिप्शन दिया जाेगा। आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको हर महीने न्यूनतम 312 रुपये देने होंगे।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले फोन की लुक की बात करें तो ओटीटी मूवीज़ आदि देखने के लिए कंपनी ने 6.7 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। पांडा किंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आने वाले इस फोन में 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन को चार रोमांचक रंगों : पोलर ब्लैक, सनसेट गोल्ड और ऑरोरा ग्रीन (हीरो कलर) में पेश किया गया है। डिवाइस में 3 कार्ड स्लॉट (डुअल नैनो सिम + माइक्रो एसडी) हैं, जिसमें 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड ​यूज किया जा सकता है।

5000 एमएएच की दमदार बैटरी 

इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में हाइब्रिड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement