Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आठ हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ शानदार फोन, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग

Infinix Smart 6 Series: आठ हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ शानदार Phone, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग

Infinix Phone: अगर आप कम बजट में एक शानदार फोन की तलाश कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि आठ हजार से भी कम कीमत पर Infinix ने आज एक बेहतरीन फोन लॉन्च किया है।

Written By : India TV Business Desk Edited By : Vikash Tiwary Updated on: July 29, 2022 16:01 IST
Infinix phone new smart 6 series- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Infinix phone new smart 6 series

Highlights

  • Smart 6 सीरीज का दूसरा फोन है
  • यह फोन आपको 3 जीबी Ram और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा
  • फ्लिपकार्ट पर इसकी पहली सेल 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी

Infinix Phone: अगर आप कम बजट में एक शानदार फोन (Phone) की तलाश कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि आठ हजार से भी कम कीमत पर Infinix ने आज एक बेहतरीन फोन (Phone) लॉन्च किया है।  यह एंट्री-लेवल फोन है। Smart 6 Series का दूसरा फोन है। इस फोन का नाम Infinix Smart 6 Plus है। यह फोन आपको एक ही वेरिएंट में मिलेगा। इसको आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकेंगे।

क्या हैं फीचर्स

यह फोन आपको 3 जीबी Ram और 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। जिसे 3 जीबी एक्सटर्नल रैम लगाकर यूज किया जा सकेगा। अगर आप इस फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (SD Card) लगाना चाहते हैं तो आपको वो ऑप्शन इस फोन में मिलेंगे। 512 जीबी (GB) तक इसके स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी पहली सेल 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी। कंपनी ने इस फोन को दो कलर में लॉन्च किया है। ट्रांक्विल सी ब्लू और मिरेकल ब्लैक। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैटरी डिवाइस को 60 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है, जिससे उपयोगकर्ता लगातार 20 घंटे तक यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं, 153 घंटे तक संगीत, 32 घंटे व्हाट्सएप, 54 घंटे 4जी टॉकटाइम का आनंद ले सकते हैं।

फेस अनलॉक की भी सुविधा

6.82 इंच के HD+ डिस्प्ले वाले इस फोन में 1600 x 720 का पिक्सल रेजोल्यूशन (Pixel Resolution) दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है। इसका फ्रंट सेंसर 5 मेगापिक्सल (Megapixels) का है। इसमें एलईडी फ्लैश भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक दिया गया है। 

स्मार्ट 6 प्लस  Google के Android 12 (Go Edition) फीचर के साथ Helio G25 प्रोसेसर पर काम करेगा। स्मार्ट 6 प्लस सेगमेंट में कंपनी ने पहली बार डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का डुअल रियर कैमरा दिया है। सेकेंडरी कैमरा एक डेप्थ लेंस है। फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ, रियर कैमरा सभी जरूरी चीजों के साथ आता है। जिसमें आप AI, HDR Mode, Time Laps, AI 3-D Beauty Mode और  Penoroma जैसे मोड की सुविधा मिलेगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement