Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Niva Bupa Health Insurance IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल! अपना स्टेटस ऐसे करें चेक

Niva Bupa Health Insurance IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल! अपना स्टेटस ऐसे करें चेक

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ ₹800 करोड़ मूल्य के 10.81 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और ₹1,400 करोड़ मूल्य के 18.92 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 12, 2024 11:22 IST, Updated : Nov 12, 2024 11:23 IST
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।- India TV Paisa
Photo:FILE निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत शेयर अलॉटमेंट को मंगलवार को आखिरी रूप यानी फाइनल किए जाने की उम्मीद है। कंपनी का यह आईपीओ बोली के लिए 7 नवंबर को खुला और 11 नवंबर को बंद हुआ। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ आवंटन तय होने के बाद, कंपनी 13 नवंबर को पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा करेगी और उसी दिन असफल बोलीदाताओं को रिफंड शुरू करेगी।

ऑनलाइन स्टेटस ऐसे करें चेक

अगर आपने भी इस आईपीओ में बोली लगाई है तो आप बीएसई और एनएसई की वेबसाइटों और आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल के जरिये ऑनलाइन निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज निवा बूपा आईपीओ रजिस्ट्रार है। ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:

BSE पर आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक

स्टेप 1: बीएसई की वेबसाइट के लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

स्टेप 2: इश्यू टाइप में Equity चुनें
स्टेप 3: इश्यू नाम ड्रॉपडाउन मेनू में Niva Bupa Health Insurance Limited चुनें
स्टेप 4: आवेदन संख्या या पैन दर्ज करें
स्टेप 5: I am not robot पर टिक करके सत्यापित करें और Search पर क्लिक करें। आपकी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ अलॉमेंट स्टेटस स्क्रीन पर शो करेगा।

Kfin Technologies पर अलॉटमनेंट स्टेटस चेक

स्टेप 1: IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट के लिंक- https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर जाएं
स्टेप 2: Select IPO ड्रॉपडाउन मेनू में Niva Bupa Health Insurance Limited चुनें
स्टेप 3: आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन चुनें
स्टेप 4: चुने गए विकल्प के अनुसार विवरण दर्ज करें
स्टेप 4: कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका ऑनलाइन स्टेटस स्क्रीन पर शो करेगा।

Niva Bupa Health Insurance IPO का जीएमपी

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के इक्विटी शेयरों में गैर-सूचीबद्ध बाजार में नरमी है। शेयर बाजार पर्यवेक्षकों के मुताबिक, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ जीएमपी आज ₹3 प्रति शेयर है। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर अपने निर्गम मूल्य से ₹3 प्रति शेयर अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ जीएमपी को देखते हुए, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹77 प्रति शेयर है, जो कि आईपीओ मूल्य ₹74 प्रति शेयर से 4% अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement