Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने को लेकर आई खुशखबरी, कीमतों में आई फ‍िर गिरावट

सोने को लेकर आई खुशखबरी, कीमतों में आई फ‍िर गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,761 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 21, 2021 16:42 IST
Gold marginally down, silver gains Rs 40 today 21 september citywise rate- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

Gold marginally down, silver gains Rs 40 today 21 september citywise rate

नई दिल्‍ली। रुपये की कीमत में मजबूती आने और कमजोर वैश्विक कीमती धातुओं की कीमत के अनुरूप मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत मामूली 3 रुपये घटकर 45,258 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले सोमवार को सोना 14 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 45,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 40  रुपये की तेजी के साथ 58,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,710 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 15 पैसे बढ़कर 73.59  रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,761  डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 22.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दो दिवसीय यूएस एफओएमसी की बैठक आज शुरू होगी और बाजार के निवेशक बैठक के नतीजों पर सतर्कता से नजर रखे हुए हैं।

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 89 रुपये की गिरावट के साथ 46,189 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 89 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की हानि के साथ 46,189 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,915 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने बताया। हालांकि, वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,765.40 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 296 रुपये की तेजी के साथ 59,905 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 296 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,905 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 13,719 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमत में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.37 डॉलर प्रति औंस हो गया।

तांबा वायदा कीमतों में तेजी

घरेलू हाजिर बाजार की मांग बढ़ने के बीच वायदा बाजार में मंगलवार को तांबा वायदा भाव 0.

92 प्रतिशत बढ़कर 711.15 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह में डिलीवरी होने वाले तांबा अनुबंध का भाव 6.50 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 711.15 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 3,403 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग बढ़ने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मुख्यत: तांबा वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।

निकेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को निकेल वायदा भाव 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,452.40 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव आठ रुपये यानी 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,452.40 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,177 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

जस्ता वाायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग में तेजी आने के बाद हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता वायदा भाव 4.45 रुपये बढ़कर 258 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह में डिलीवरी होने वाले जस्ता अनुबंध का भाव 4.45 रुपये यानी 1.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 258 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,063 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मुख्यत: जस्ता वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।

एल्युमीनियम वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को एल्युमीनियम की कीमत 0.86 प्रतिशत बढ़कर 228.65 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये एल्युमीनियम का भाव 1.95 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत बढ़कर 228.65 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2,101 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग बढ़ने के कारण व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में एल्युमीनियम कीमतों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें: Tata Motors अगले महीने बढ़ाने जा रही है दाम

यह भी पढ़ें: Festive Offer: नहीं मिलेगा इससे सस्‍ता होम लोन, बैंकों ने लगाई ऑफर्स की झड़ी

यह भी पढ़ें: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने किया भारत की पहली फ्लाइंग कार का मॉडल पेश, आसमान में उड़ते हुए जल्‍द आएगी नजर

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में तुगलकी फरमान से मचा हाहाकार, दो दिन में ही वापस हुआ आदेश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement