Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जनवरी अंत तक पार्टिसिपेटरी नोट्स से निवेश बढ़कर 67,281 करोड़ रुपये

जनवरी अंत तक पार्टिसिपेटरी नोट्स से निवेश बढ़कर 67,281 करोड़ रुपये

11 महीने बाद पी नोट्स के जरिए निवेश मे दिखी बढ़त

Written by: India TV Paisa Desk
Published : Mar 06, 2020 06:54 pm IST, Updated : Mar 06, 2020 06:55 pm IST
P-Notes Investment- India TV Paisa

P-Notes Investment

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों में पार्टिसिपेटरी नोट्स या पी-नोट्स के माध्यम से निवेश में मामूली बढ़त देखने को मिली है। जनवरी अंत तक पी नोट्स के जरिए निवेश बढ़कर 67,281 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानि सेबी के अनुसार दिसंबर अंत तक पी-नोट्स का कुल निवेश 64,537 करोड़ रुपये रहा था। इसमें शेयर, बांड और वायदा-विकल्प कारोबार में किया गया निवेश शामिल है। जनवरी में लगभग 11 महीने बाद इस मद के निवेश में बढ़त दर्ज की गयी है। 

पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पी-नोट्स उन विदेशी लोगों को जारी करते हैं जो भारतीय पूंजी या शेयर बाजार में पंजीकरण कराए बगैर निवेश करने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, इस तरह निवेश करने के लिए भी उन्हें एक निश्चित प्रक्रिया से गुजरना होता है। जनवरी के अंत तक पी-नोट्स के माध्यम से आए कुल निवेश में 55,089 करोड़ रुपये शेयर बाजार में, 11,517 करोड़ रुपये बांड बाजार में और 59 करोड़ रुपये डेरीवेटिव बाजार में निवेश किए गए। आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने पी-नोट्स से होने वाला निवेश फरवरी 2009 के बाद सबसे कम रहा है। फरवरी 2009 के अंत तक पी-नोट्स के माध्यम से कुल 60,948 करोड़ रुपये निवेश किए गए थे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement