Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 5वें दिन सेंसेक्‍स 453 अंक उछलकर 39,000 अंक से ऊपर निकला, निफ्टी ने किया 11,550 अंक का स्‍तर पार

5वें दिन सेंसेक्‍स 453 अंक उछलकर 39,000 अंक से ऊपर निकला, निफ्टी ने किया 11,550 अंक का स्‍तर पार

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला ओर पूरे दिन सकारात्मक दायरे में रहा। अंत में यह 453.07 अंक यानी 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,052.06 अंक बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 17, 2019 18:08 IST
Sensex rallies 453 pts to close above 39,000-mark; Nifty tops 11,550- India TV Paisa
Photo:SENSEX RALLIES 453 PTS

Sensex rallies 453 pts to close above 39,000-mark; Nifty tops 11,550

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों में तेजी के समर्थन से घरेलू शेयर बाजारों में भी गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में गुरुवार को 453 अंक का उछाल दर्ज किया गया। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच ब्रेक्जिट समझौता होने की खबरों को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया। वित्त मंत्री सीतारमण के और सुधारों को बढ़ाए जाने के संकेत के बाद घरेलू कारोबारियों में भी उत्साह दिखा।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला ओर पूरे दिन सकारात्मक दायरे में रहा। अंत में यह 453.07 अंक यानी 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,052.06 अंक बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 39,104.69 और नीचे में 38,557.43 अंक तक गया।

नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.35 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,586.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में येस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें 15.19 प्रतिशत की तेजी रही। उसके बाद क्रमश: टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और मारुति का स्थान रहा। इनमें 9.82 प्रतिशत तक की तेजी आई।

वहीं दूसरी तरफ एचसीएल टेक, वेदांता, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, इन्फोसिस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एल एंड टी और एचडीएफसी बैंक 1.04 प्रतिशत तक नीचे आए। कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाजार पर यूरोपीय शेयर बाजारों का असर रहा। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने कहा कि वे लंबी बातचीत के बाद ब्रेग्जिट समझौते पर पहुंचे हैं। इसके अलावा चीन सरकार के अमेरिका से शुल्क युद्ध तुंरत समाप्त करने को लेकर बातचीत की अपील से भी बाजार धारणा को बल मिला। हालांकि, एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सोल और तोक्यो में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement