Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 300 अंक फिसला

Share market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 300 अंक फिसला

एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकतों के बीच शेयर बाजार में आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 337 अंक गिरकर 36,974.41 पर कारोबार करता दिखा।

Written by: India TV Business Desk
Updated : August 16, 2019 10:52 IST
Stock Market - India TV Paisa

Stock Market 

मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकतों के बीच शेयर बाजार में आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 301.38 अंक गिरकर 37,010.15 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 प्वाइंट गिरकर 10,924.30 का निचला स्तर छुआ।  

हालांकि 10 बजकर 50 मिनट पर भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर ही कारोबार करते दिखे। अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर पर कोई साफ संकेत न मिलने की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्थ पर चिंता बरकरार है, जिसकी वजह से एशियाई बाजारों का रुख मिला-जुला रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि विवाद जल्द खत्म हो और चीन के साथ कोई व्यापारिक करार हो।

शुरुआती कारोबार में 20 पैसे लुढ़का रुपया 

घरेलू शेयर बाजारों की सतर्क शुरुआत और कच्चे तेलों में तेजी के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 20 पैसे लुढ़ककर 71.47 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। बुधवार को रुपया 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के कारण अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहा था। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों के नरमी में खुलने, कच्चा तेल में तेजी आने तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से घरेलू मुद्रा पर दबाव रहा है। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लिवाली से रुपये को कुछ समर्थन मिला। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एफपीआई ने 1,614.63 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 58.78 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 250 अंक की गिरावट में रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement