Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Airtel की ब्लॉक डील पर बाजार ने दिखाई नाराजगी! शेयर भाव 2% फिसला, निवेशकों की सांसें अटकी!

Airtel की ब्लॉक डील पर बाजार ने दिखाई नाराजगी! शेयर भाव 2% फिसला, निवेशकों की सांसें अटकी!

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में बुधवार को गिरावट देखने को मिला। बाजार खुलते ही स्टॉक में तेज गिरावट आई और शेयर 2% से ज्यादा टूट गया।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Nov 26, 2025 10:47 am IST, Updated : Nov 26, 2025 10:47 am IST
Bharti Airtel का शेयर अचानक 2%...- India TV Paisa
Photo:ANI Bharti Airtel का शेयर अचानक 2% गिरा

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में बुधवार को बाजार खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिला। जहां पिछले कई महीनों से स्टॉक लगातार हाई बनाता चला जा रहा था, वहीं अचानक एक बड़ी ब्लॉक डील की खबर ने निवेशकों का मूड बिगाड़ दिया, जिसके चलते आज कंपनी का शेयर 2% तक टूट गया। इससे निवेशकों में हलचल मच गई कि आखिर यह गिरावट किस ओर इशारा कर रही है?

26 नवंबर की ट्रेडिंग सेशन में Airtel का शेयर गिरकर 2117.20 रुपये तक आ गया। यह मंगलवार के 2161 रुपये के क्लोजिंग के मुकाबले करीब 2% की गिरावट है। स्टॉक ने सुबह 2110 रुपये पर ओपनिंग की, लेकिन ब्लॉक डील की खबरों से बेचैनी और बढ़ गई। आपको बता दें कि पिछले 6 महीनों में Airtel का शेयर लगभग 15% ऊपर गया है और एक साल में 35% की जोरदार रैली दिखाई है। इसलिए इस तरह की अचानक गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया।

7400 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को बाजार में लगभग 3.5 करोड़ Airtel शेयरों का लेन-देन हुआ। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का लगभग 0.6% है। अनुमान है कि यह बड़े पैमाने पर हुई बिक्री 7400 करोड़ रुपये की रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ब्लॉक डील के पीछे इंडियन कॉन्टिनेंटल इन्वेस्टमेंट (ICIL) का हाथ हो सकता है, जो कंपनी के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर न तो खरीदार और न ही विक्रेता की पहचान की पुष्टि हुई है। ब्लॉक डील का पूरा डेटा शाम तक जारी होगा।

3 हफ्तों में दूसरी बड़ी डील

ध्यान देने वाली बात यह है कि Airtel में यह तीन हफ्तों में दूसरी बड़ी ब्लॉक डील है। इसी महीने की शुरुआत में सिंगटेल ने 5.1 करोड़ शेयर बेचकर 1 बिलियन डॉलर (लगभग ₹10,800 करोड़) जुटाए थे। लगातार बड़े पैमाने पर प्रमोटर्स की तरफ से हिस्सेदारी बेचने की खबरें बाजार में बेचैनी बढ़ा रही हैं।

कंपनी के नतीजे मजबूत, फिर क्यों चिंतित हैं निवेशक?

  • Airtel ने सितंबर तिमाही (Q2 FY25) में शानदार नतीजे दिए थे।
  • कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट: 6791 करोड़ रुपये (14.2% QoQ बढ़त)
  • रेवेन्यू: 52,145 करोड़ रुपये (5.4% QoQ बढ़त)
  • EBITDA: 29,561 करोड़ रुपये
  • EBITDA मार्जिन: 56.7%

इतने मजबूत फंडामेंटल के बावजूद शेयर में गिरावट का मुख्य कारण है बड़े प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी में लगातार कटौती, जिसे निवेशक शॉर्ट-टर्म में नेगेटिव संकेत के रूप में देख रहे हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement