1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. आकलन: पेटीएम ही नहीं, इन 10 कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को कराया तगड़ा नुकसान

आकलन: पेटीएम ही नहीं, इन 10 कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को कराया तगड़ा नुकसान

बीते साल बहुत सारी कंपनियों ने निवेशकों को मायूस किया तो बहुत सारी कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल करने का भी काम किया।

Alok Kumar Written by: Alok Kumar @alocksone
Published on: January 11, 2022 13:27 IST
आईपीओ - India TV Paisa
Photo:INDIA TV

आईपीओ 

Highlights

  • करीब 47 फीसदी का नुकासान अब तक पेटीएम निवेशकों को
  • 200 से 300 फीसदी तक का बंपर रिटर्न भी दिया है कई आईपीओ ने
  • 2021 में 39 आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया

नई दिल्ली। पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशन) के शेयरो में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी के आईपीओ ने निवशकों को अभी तक इश्यू प्राइस (2150 रुपये से 1000 रुपये अधिक टूटकर 1,137 रुपये पर आ गया) से करीब 47 फीसदी का नुकासान दिया है। मंगलवार को भी पेटीएम के शेयर में 1.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ पेटीएम के आईपीओ से निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। हम आपको 10 शीर्ष कंपनियों का ब्योरा दे रहे हैं जिनके आईपीओ से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

 

कंपनी IPO मूल्य घाटा (प्रतिशत में)
पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशन)
2150
 -47.07
कारट्रेड टेक  1618 -49.12
विंडलास बायोटेक  460 -40.86
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 305 -50.46
कल्याण ज्वेलर 87.00 -18.85
कृष्णा डायग्नोस्टिक्स 954.00 -19.06
फिनो पेमेंट्स 577.00 -27.56
एबीएसएल एएमसी 712.00 -23.51
आईआरएफसी 26.00 -11.92
श्रीराम प्रॉपर्टी 118.00 -22.20

इन कंपनियों ने किया मालामाल

बीते साल बहुत सारी कंपनियों ने निवेशकों को मायूस किया तो बहुत सारी कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल करने का भी काम किया। जिन कंपनियों ने 200 से 300 फीसदी तक रिटर्न दिया उनमें जो नाम शामिल हैं वे हैं लेटेंट व्यू, पारस डिफेंस, जीआर इंफ्रा, सोना बीएलडब्ल्यू, लक्ष्मी ऑर्गेनिक, नुरेका, नाइका, नजारा टेक आदि। शेयर बाजार में ‌वर्ष 2021 के दौरान सूचीबद्ध हुईं 58 नई कंपनियों में से 39 के आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। 

निवेशक न करें ये गलतियां 

अगर आप इस साल आने वाली कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो सुनी—सुनाई बातों के आधार पर कभी भी निवेश न करें। आप कंपनी के बारे में पूरी तरह से रिसर्च करें। उस कंपनी का कारोबारी मॉडल, मूल्यांकन आदि को जरूर चेक करें। इसके साथ आईपीओ को लेकर विशेषज्ञों की सलाह पर भी अमल करें। 

Latest Business News