Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. वित्त वर्ष के पहले ही दिन बाजार में छाई हरियाली, तेजी के पीछे हैं ये 5 कारण

Why Share Market up Today : वित्त वर्ष के पहले ही दिन बाजार में छाई हरियाली, तेजी के पीछे हैं ये 5 कारण

Why Share Market up Today : हालिया गिरावट के बाद निवेशक बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। क्योंकि वे मीडियम से लॉन्ग टर्म में भारतीय शेयर बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 01, 2024 16:04 IST, Updated : Apr 01, 2024 16:06 IST
शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE शेयर मार्केट न्यूज

Share Market News : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.49 फीसदी या 363.20 अंक की बढ़त के साथ 74,014.55 पर बंद हुआ। वित्त वर्ष के पहले दिन आज एनएसई निफ्टी 0.61 फीसदी या 135 अंक की बढ़त लेकर 22,462 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान पर, 18 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।

इन शेयरों में आई सबसे अधिक तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी जेएसडबल्यू स्टील में 4.86 फीसदी, टाटा स्टील में 4.46 फीसदी, डिविस लैब में 4.14 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 3.27 फीसदी और अडानी पोर्ट्स में 2.69 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, आयशर मोटर्स में 1.66 फीसदी, टाइटन में 1.47 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.25 फीसदी, एलटीआई माइंडट्री में 0.98 फीसदी और टाटा कंज्यूमर में 0.78 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

रियल्टी और मेटल शेयरों में उछाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज अधिकतर सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी रियल्टी 4.36 फीसदी, निफ्टी मेटल 3.70 फीसदी, निफ्टी मीडिया 4.69 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1 फीसदी, निफ्टी बैंक 0.96 फीसदी, निफ्टी आईटी 0.41 फीसदी, निफ्टी फार्मा 1.11 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.03 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर 1.07 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे इतर निफ्टी एफएमसीजी में 0.11 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.16 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

शेयर बाजार में तेजी की वजह?

  1. एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर मजबूत संभावनाओं के चलते मार्केट में पॉजिटिव अंडरकरंट है।
  2. आने वाले महीनों से रेट कट की शुरुआत होने की संभावना से भी मार्केट सेंटीमेंट अच्छा है।
  3. हालिया गिरावट के बाद निवेशक बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। क्योंकि वे मीडियम से लॉन्ग टर्म में भारतीय शेयर बाजार को लेकर पॉजिटिव हैं।
  4. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के CIS वीके विजयकुमार के अनुसार, मार्केट की अंडरटोन बुलिश है और मार्केट में मोमेंटम है।
  5. आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार, आने वाले हफ्तों में निफ्टी 22,700 तक जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement