
Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियां अपने-अपने वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं। नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनियां अपने मुनाफे का एक हिस्सा डिविडेंड के रूप में अपने निवेशकों में भी बांट रही हैं। इसी सिलसिले में एक और कंपनी ने अपने वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। DISA India ने बुधवार, 5 फरवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने कल एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है।
निवेशकों को हर शेयर पर मिलेगा 100 रुपये का बंपर डिविडेंड
DISA India ने 5 फरवरी की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 100 रुपये (1000 प्रतिशत) के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को बताया कि शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी फिक्स कर दिया गया है। कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 11 फरवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। यानी अगले हफ्ते मंगलवार को कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
बुधवार को बाजार में गिरावट के बावजूद अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे शेयर
कंपनी ने बताया कि सभी पात्र निवेशकों के बैंक खाते में 6 मार्च या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि बुधवार को कंपनी के शेयर अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर कल बीएसई पर 206.95 रुपये (1.36%) की तेजी के साथ 15,412.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 20,900.00 रुपये और 52 वीक लो 13,238.00 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2241.35 करोड़ रुपये है। बताते चलें कि ये एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो अलग-अलग सेक्टरों में काम करती है।