Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Price Today: सोना और हो गया महंगा, MCX पर पहुंचा ₹90,000 के करीब, चांदी भी चमकी

Gold Price Today: सोना और हो गया महंगा, MCX पर पहुंचा ₹90,000 के करीब, चांदी भी चमकी

सोने की कीमत अब तक सालाना आधार पर लगभग 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ बार-बार नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 28, 2025 12:05 IST, Updated : Mar 28, 2025 12:05 IST
सुरक्षित-आश्रय परिसंपत्तियों के लिए निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते उछाल जारी है।
Photo:FILE सुरक्षित-आश्रय परिसंपत्तियों के लिए निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते उछाल जारी है।

सोने के तेवर कम होते नहीं दिख रहे। सोने का वायदा भाव 4 अप्रैल की डिलीवरी अनुबंध के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर पिछले सत्र के मुकाबले 0.64 प्रतिशत की उछाल के साथ ₹88,950 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को सोने की कीमतें नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। एमसीएक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी अनुबंध  के लिए चांदी की वायदा कीमत भी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹1,01,626 प्रति किलो थी। सोना लगातार ऊंचाई पर बना हुआ है।

2025 में कम से कम 15 रिकॉर्ड टूटे

खबर के मुताबिक, सोना अब तक सालाना आधार पर लगभग 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ बार-बार नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। सिर्फ 2025 में कम से कम 15 रिकॉर्ड टूटे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोना कितने जोश में है। जानकार का कहना है कि सोने में हाल के महीनों में उछाल के पीछे केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीद और मौजूदा भू-राजनीतिक और व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित-आश्रय परिसंपत्तियों के लिए निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते उछाल आया है।

देश के प्रमुख शहरों में हाजिर भाव आज

goodreturns की खबर के मुताबिक, दिल्ली में 28 मार्च को सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए ₹9,113 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹8,355 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹6,836 प्रति ग्राम है। मुंबई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए ₹9,098 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹8,340 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹6,824 प्रति ग्राम है।

कोलकाता में भी आज सोने का हाजिर भाव मुंबई के समान चल रहा है। इसके अलावा, चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए ₹9,098 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹8,340 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹6,885 प्रति ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement