Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ICICI Bank ने पेश किया शानदार नतीजे, मुनाफा 1500 करोड़ बढ़ा, जानें सोमवार को शेयर पर क्या होगा असर?

ICICI Bank ने पेश किया शानदार नतीजे, मुनाफा 1500 करोड़ बढ़ा, जानें सोमवार को शेयर पर क्या होगा असर?

बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में सुधरकर 1.96 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.3 प्रतिशत था।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 25, 2025 05:06 pm IST, Updated : Jan 25, 2025 05:06 pm IST
ICICI Bank- India TV Paisa
Photo:FILE आईसीआईसीआई बैंक

ICICI Bank ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15% बढ़कर 11,792 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 10,272 करोड़ रुपये रहा था। यानी बैंक के मुनाफे में 1520 करोड़ की शानदार वृदि हुई है। प्राइवेट सेक्टर केदूसरे सबसे बड़े बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 48,368 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 42,792 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 41,300 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 36,695 करोड़ रुपये रही थी। 

बैंक के NPA में भी आई गिरावट 

 बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात दिसंबर तिमाही के अंत में सुधरकर 1.96 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 2.3 प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण घटकर 0.42 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 0.44 प्रतिशत था। हालांकि, कर को छोड़कर कुल प्रावधान तिमाही के दौरान बढ़कर 1,227 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी समय 1,049 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही के अंत में गैर-निष्पादित ऋणों पर प्रावधान कवरेज अनुपात 78.2 प्रतिशत था। पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 14.71 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में 14.61 प्रतिशत था। 

शेयर में लौट सकती है तेजी

पिछले एक महीने में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर -6.45% टूटा है। बैंक का स्टॉक 1,213.70 रुपये पर अभी ट्रेड कर रहा है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर शेयर में तेजी लौट सकती है। पिछले दिनो बाजार की गिरावट में सबसे अधिक पिटाई बैंकिंग स्टॉक्स की हुई है। अब एक बार फिर से बैंकिंग स्टॉक्स में सुधार देखने को मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक के बाद ICICI Bank ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement