Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Muhurat Trading 2025: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन, बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त

Muhurat Trading 2025: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन, बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त

Muhurat Trading: बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंकों (0.07%) की बढ़त लेकर 84,426.34 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई की निफ्टी 50 इंडेक्स 25.45 अंकों (0.10%) की मामूली तेजी के साथ 25,868.60 अंकों पर बंद हुआ।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 21, 2025 10:37 am IST, Updated : Oct 21, 2025 03:02 pm IST
Muhurat trading, Muhurat trading 2025, Muhurat trading date, Muhurat trading date 2025, Muhurat trad- India TV Paisa
Photo:PTI 21 अक्टूबर को 01.30 बजे शुरू होगा प्री-ओपनिंग सेशन

Muhurat Trading LIVE: भारतीय शेयर बाजार में इस साल के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का समापन हो गया। साल 2025 का मुहूर्त ट्रेडिंग उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और बाजार ने बहुत ही फीके अंदाज में कारोबार बंद किया। बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंकों (0.07%) की बढ़त लेकर 84,426.34 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई की निफ्टी 50 इंडेक्स 25.45 अंकों (0.10%) की मामूली तेजी के साथ 25,868.60 अंकों पर बंद हुआ।

इस साल, बाजार ने ठीक-ठाक बढ़त के साथ मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत की थी। आज सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में खुले और बाकी की 2 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान में शुरुआत की। जबकि, निफ्टी 50 की 50 में से 49 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया और सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही गिरावट के साथ खुला।

Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Muhurat Trading LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 2:59 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    दमदार हुई थी शुरुआत

    जबकि सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में और बाकी की 2 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान में शुरुआत की थी। निफ्टी 50 की 50 में से 49 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया और सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही गिरावट के साथ खुला था।

  • 2:57 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स की 15 कंपनियों के शेयर

    सेंसेक्स की 30 में से 15-15 कंपनियों के शेयर बढ़त और नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी की 50 में से 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ और 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 1 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।

  • 2:55 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    कारोबार के आखिर में हावी हुई बिकवाली

    मंगलवार को बाजार ने मुहूर्त ट्रेडिंग की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बिकवाली बढ़ गई, जिससे बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। आज एक समय सेंसेक्स 84,665.44 अंकों तक और निफ्टी 25,934.35 अंकों तक पहुंचा था।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    साल 2025 का मुहूर्त ट्रेडिंग समाप्त

    साल 2025 का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खत्म हो गया। साल 2025 का मुहूर्त ट्रेडिंग उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और बाजार ने बहुत ही फीके अंदाज में कारोबार बंद किया। बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंकों (0.07%) की बढ़त लेकर 84,426.34 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई की निफ्टी 50 इंडेक्स 25.45 अंकों (0.10%) की मामूली तेजी के साथ 25,868.60 अंकों पर बंद हुआ।

  • 2:24 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    सेंसेक्स के बैंकिंग स्टॉक्स टॉप लूजर्स

    सेंसेक्स में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर अभी टॉप लूजर्स बने हुए हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर अभी सबसे ज्यादा 0.73 और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.47 प्रतिशत के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

  • 2:20 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में पहले स्थान पर कौन

    निफ्टी 50 में शामिल फार्मा स्टॉक सिप्ला 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुआ है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंफोसिस (0.96 प्रतिशत) और तीसरे स्थान पर टाटा मोटर्स (0.89 प्रतिशत) के नाम हैं।

  • 2:16 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुहूर्त ट्रेडिंग का आधा कारोबार खत्म

    01.45 बजे शुरू हुआ मुहूर्त ट्रेडिंग का आधा समय निकल चुका है और अभी तक बाजार में निवेशकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। सेंसेक्स 178.94 अंकों (0.21%) की मामूली बढ़त के साथ 84,542.31 अंकों पर और निफ्टी 57.30 अंकों (0.22%) की साधारण तेजी के साथ 25,900.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    सेंसेक्स के किस शेयर की कैसी हुई शुरुआत

    मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 में सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, एटरनल, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, बीईएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, आईटीसी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया। जबकि, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स ने नुकसान के साथ शुरुआत की।

  • 2:07 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    सेंसेक्स के किस शेयर ने की सबसे अच्छी शुरुआत

    मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 में सेंसेक्स के लिए इंफोसिस के शेयरों ने सबसे ज्यादा 1.30 प्रतिशत की बढ़त और आईसीआईसीआई बैंक ने 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरुआत की।

  • 1:48 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    सेंसेक्स की भी शानदार शुरुआत

    सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में खुले और बाकी की 2 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान में शुरुआत की।

  • 1:47 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    निफ्टी 50 के शेयरों ने कैसी की ओपनिंग

    मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर निफ्टी 50 की 50 में से 49 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया और सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही गिरावट के साथ खुला।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    सेंसेक्स ने 0.14% की तेजी के साथ शुरू किया कारोबार

    मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 में बीएसई सेंसेक्स 121.30 अंकों (0.14%) की तेजी के साथ 84,484.67 अंकों पर खुला।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    0.22% की बढ़त के साथ खुला निफ्टी 50

    मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 में एनएसई के निफ्टी 50 इंडेक्स ने 58.05 अंकों (0.22%) की बढ़त के साथ 25,901.20 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की।

  • 1:36 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुहूर्त ट्रेडिंग प्री-ओपनिंग सेशन शुरू

    घरेलू शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए प्री-ओपनिंग सेशन शुरू हो गया है। प्री-ओपनिंग में बाजार करीब 0.30-0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

  • 1:06 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    टेलीकॉम सेक्टर के शेयर हो सकते हैं फायदेमंद

    मार्केट एक्सपर्ट ने टेलीकॉम सेक्टर के लिए भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपना पसंदीदा स्टॉक बताया है।

  • 12:30 PM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    किस्मत चमका सकते हैं ये शेयर

    मार्केट एक्सपर्ट ने IDFC First Bank में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि अगले 1 साल यानी 2026 की दीपावली तक ये बैंकिंग स्टॉक 15.15 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है।

  • 11:37 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन में कब शुरू होगा कारोबार

    मंगलवार, 21 अक्टूबर को कैपिटल मार्केट (इक्विटी) के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन और इमर्ज मार्केट भी दोपहर 01.45 बजे से लेकर 02.45 बजे तक खुलेंगे और इस 1 घंटे के दौरान कारोबारी सामान्य दिनों की तरह कारोबार कर सकेंगे।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    21 अक्टूबर को कब शुरू होगा प्री-ओपनिंग सेशन

    शेयर बाजार एक्सचेंजों ने अपने सर्कुलर में बताया था कि मंगलवार, 21 अक्टूबर को बाजार में कैपिटल मार्केट (इक्विटी) के तहत 01.30 बजे प्री-ओपनिंग होगी और 01.45 बजे सामान कारोबार शुरू हो जाएगा और 02.45 बजे तक चलेगा।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    मुहूर्त ट्रेडिंग में किन शेयरों पर रखें नजर

    21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग, ब्लिस जीवीएस फार्मा और साउथ इंडियन बैंक के शेयरों पर नजर रखें।

  • 10:47 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    पिछले साल कब शाम को आयोजित हुआ था मुहूर्त ट्रेडिंग

    पिछले साल 2024 में मुहूर्त ट्रे़डिंग सेशन शाम 6.00 बजे से 7.00 बजे तक आयोजित किया गया था।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    कब शुरू होगा मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन

    शेयर बाजार एक्सचेंज ने पिछले महीने जारी किए गए एक सर्कुलर में कहा था कि ये प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सेशन 1 घंटे तक चलेगा, जो दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा और 2:45 बजे खत्म हो जाएगा।

  • 10:46 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    कितनी देर चलेगा मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन

    घरेलू शेयर बाजार में आज सिर्फ 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कारोबार होगा।

  • 10:45 AM (IST) Posted by Sunil Chaurasia

    भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग आज

    घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दीपावली के शुभ अवसर पर आज, 21 अक्टूबर को स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करने जा रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement