Muhurat Trading LIVE: भारतीय शेयर बाजार में इस साल के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का समापन हो गया। साल 2025 का मुहूर्त ट्रेडिंग उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और बाजार ने बहुत ही फीके अंदाज में कारोबार बंद किया। बीएसई सेंसेक्स 62.97 अंकों (0.07%) की बढ़त लेकर 84,426.34 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई की निफ्टी 50 इंडेक्स 25.45 अंकों (0.10%) की मामूली तेजी के साथ 25,868.60 अंकों पर बंद हुआ।
इस साल, बाजार ने ठीक-ठाक बढ़त के साथ मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत की थी। आज सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में खुले और बाकी की 2 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान में शुरुआत की। जबकि, निफ्टी 50 की 50 में से 49 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया और सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही गिरावट के साथ खुला।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



































