Pharma Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू हो गई है। नई टैरिफ पॉलिसी लागू होने के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। भारतीय शेयर बाजार भी आज भारी गिरावट के साथ खुले थे। हालांकि, इस भारी गिरावट में देश का फार्मा सेक्टर रॉकेट की तरह चढ़ता हुआ नजर आया। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में फार्मा स्टॉक्स में 10 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि, समय के साथ इनमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
ग्लैंड फार्मा के शेयर में सबसे बड़ी शुरुआती बढ़त
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ग्लैंड फार्मा के शेयर सबसे ज्यादा करीब 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। इसके बाद अरबिंदो फार्मा 7.22 प्रतिशत, डॉ. रेड्डी 5.83 प्रतिशत और जाइडस लाइफ के शेयर 5.33 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इनके अलावा, सनफार्मा, मैनकाइंड और सिप्ला के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी किस भाव पर ट्रेड कर रहे हैं फार्मा शेयर
हालांकि, सुबह 10.55 बजे ग्लैंड फार्मा के शेयर बीएसई पर 3.97% (60.90 रुपये) की बढ़त के साथ 1596.00 रुपये पर, अरबिंदो फार्मा 3.24% (47 रुपये) की तेजी के साथ 1499.70 रुपये, डॉ. रेड्डी के शेयर 1.98 प्रतिशत (22.75 रुपये) की तेजी के साथ 1172.50 रुपये, जाइडस लाइफ 2.55 प्रतिशत (22.75 रुपये) की बढ़त के साथ 914.00 रुपये, सनफार्मा 3.81% (65.25 रुपये) की बढ़त के साथ 1779.50 रुपये, मैनकाइंड के शेयर 0.36 प्रतिशत (8.75 रुपये) की तेजी के साथ 2429.90 रुपये और सिप्ला के शेयर 3.24 प्रतिशत (47.00 रुपये) की बढ़त के साथ 1499.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी में फार्मा को मिली छूट
बताते चलें कि फार्मा शेयरों में चल रही इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी और अहम वजह डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी है। दरअसल, ट्रंप ने टैरिफ से जिन सामानों को टैरिफ से छूट दी है, उनमें फार्मा का नाम भी शामिल है। यानी, दवाइयों के निर्यात पर ट्रंप की नई टैरिफ नीति के अनुसार टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। बताते चलें कि भारतीय फार्मा कंपनियां अमेरिका को बड़े लेवल पर दवाइयां निर्यात करती है। इतना ही नहीं, कुछ खास दवाओं के मामले में भारत अमेरिका के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है।



































