Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने जबरदस्त उछाल के साथ शुरू किया कारोबार

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने जबरदस्त उछाल के साथ शुरू किया कारोबार

Sensex and Nifty: शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कल भी बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली थी।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jun 27, 2023 9:30 IST, Updated : Jun 27, 2023 9:32 IST
Sensex and Nifty- India TV Paisa
Photo:FILE Sensex and Nifty

Sensex and Nifty: शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 214 अंकों की बढ़त के साथ 63,184 पर तथा निफ्टी 58 अंक मजबूत होकर 18,749 पर कारोबार कर रहा है। कल हफ्ते के पहले दिन बाजार में पॉजिटिव संकेत देखने को मिले थे। सेंसेक्स और निफ्टी ने उछाल के साथ कारोबार शुरू किया। सेंसेक्स 101 अंकों की बढ़त के साथ 63,081 पर तथा निफ्टी 41 अंकों की मजबूती के साथ 18,706 पर बिजनेस कर रहा था।

बाजार में दिख रही है तेजी का एक ये भी है कारण

विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर मार्केट पर जबरदस्त भरोसा कायम है। इसके चलते वो बाजार में लगातार अपना निवेश बढ़ा रहें हैं। शेयर बाजार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून अब तक 30,600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता और मजबूत कॉरपोरेट आय पर भरोसा जताया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि एफपीआई ने मई में इक्विटी में 43,838 करोड़ रुपये निवेश किए, जो नौ महीने में सबसे अधिक है। यह आंकड़ा अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपये और मार्च में 7,936 करोड़ रुपये था। 

जनवरी-फरवरी के दौरान निकासी की थी 

इससे पहले, जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आने वाले वक्त में कोषों का प्रवाह अस्थिर हो सकता है। खासतौर से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद। आंकड़ों के मुताबिक 1-23 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 30,664 करोड़ रुपये का निवेश किया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement