Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. वित्त वर्ष 2021-22 में सेंसेक्स ने निवेशकों को 18% तो निफ्टी ने 19% का रिटर्न दिया

वित्त वर्ष 2021-22 में सेंसेक्स ने निवेशकों को 18% तो निफ्टी ने 19% का रिटर्न दिया

धातु और मीडिया ने 50 प्रतिशत से ज्यादा ‘रिटर्न’ दिया। उन्होंने कहा, मिडकैप- 100 और स्मॉलकैप-100 ने इस साल 25 प्रतिशत रिटर्न दिया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 31, 2022 17:20 IST
sensex- India TV Paisa
Photo:FILE

sensex

Highlights

  • 115.48 अंक गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स
  • स्मॉलकैप-100 ने इस साल 25 प्रतिशत रिटर्न दिया
  • ब्रेंट क्रूड 5.09 प्रतिशत लुढ़ककर 107.68 डॉलर प्रति बैरल पर आया

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2021-22 में बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 अंक यानी 18.29 प्रतिशत, जबकि एनएसई निफ्टी 2,774.05 अंक यानी 18.88 प्रतिशत उछला। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन बाजार नरम रहा लेकिन इस साल निफ्टी ने 19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं दो खंडवार सूचकांक धातु और मीडिया ने 50 प्रतिशत से ज्यादा ‘रिटर्न’ दिया। उन्होंने कहा, मिडकैप- 100 और स्मॉलकैप-100 ने इस साल 25 प्रतिशत रिटर्न दिया। यह लाभ तब मिला है जब एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) ने बाजार से काफी बिकवाली की। यह विभिन्न चुनौतियों के बीच घरेलू निवेशकों के भरोसे को बताता है। 

मुनाफावसूली से सेंसेक्स 115 अंक टूटा

स्थानीय शेयर बाजार वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए अंत में नुकसान के साथ बंद हुए। बाजार में तीन दिन की तेजी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन उतार-चढ़ाव के बीच 115.48 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह ऊंचे में 58,890.92 अंक तक गया और नीचे में 58,485.79 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,464.75 अंक पर बंद हुआ। 

इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी 

सेंसेक्स के तीस शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी और टाइटन लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि., विप्रो, डॉ.रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 

कच्चा तेल 5 फीसदी लुढ़का 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 5.09 प्रतिशत लुढ़ककर 107.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिका के अपने रणनीतिक भंडार से 18 करोड़ बैरल तेल जारी करने की रिपोर्ट के बाद कच्चे तेल के दाम नीचे आये। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,357.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement