Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. फेड के फैसले के बाद घरेलू शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा तेज, निफ्टी भी मजबूत

फेड के फैसले के बाद घरेलू शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा तेज, निफ्टी भी मजबूत

शुरुआती कारोबार में आज निफ्टी पर टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 18, 2025 09:34 am IST, Updated : Sep 18, 2025 10:03 am IST
हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में गिरावट दर्ज की गई।- India TV Paisa
Photo:INDIA TV हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के ऐलान के बाद घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को अपनी मजबूत शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 21 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 300.27 अंकों की बढ़त के साथ 82993.98 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 78 अंक की मजबूती के साथ 25408.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी पर टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट प्रमुख रूप से बढ़त पर रहे, जबकि हिंडाल्को, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स प्रमुख लाभ में रहीं। हालांकि, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ गए। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार में जारी तेजी आय में सुधार की उम्मीदों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम से प्रेरित है।

एक को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में

शुरुआती आंकड़ों में मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। आईटी इंडेक्स में 1.5% की तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

फेड के फैसले से मिला बाजार को सपोर्ट

घरेलू स्टॉक मार्केट को पहले हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों से और बीते बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25% की कटौती का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, इसमें भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति से भी निवेशकों को समर्थन मिल रहा है। आपको बता दें, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती से भारतीय शेयर बाजार को आम तौर पर सकारात्मक बढ़त मिलती है, खासकर अगर यह कटौती आर्थिक नरमी से निपटने के लिए हो और वैश्विक मंदी का डर न हो।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग कमजोर रहा। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement