Tuesday, May 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे ये 7 नए IPO, ग्रे मार्केट में है 184% तक का प्रीमियम, जानिए डिटेल

अगले हफ्ते लॉन्च हो रहे ये 7 नए IPO, ग्रे मार्केट में है 184% तक का प्रीमियम, जानिए डिटेल

Pratham EPC GMP : प्रथम ईपीसी का शेयर 117 फीसदी जीएमपी पर और सिग्नोरिया क्रिएशन का शेयर 184 फीसदी के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है।

Pawan Jayaswal Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: March 09, 2024 13:47 IST
अगले हफ्ते आने वाले...- India TV Paisa
Photo:FILE अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ

IPO Market : आने वाला हफ्ते में प्राइमरी मार्केट काफी बिजी रहने वाला है। अगले हफ्ते 7 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें से दो मैनबोर्ड आईपीओ हैं। वहीं, 5 एसएमई आईपीओ हैं। इसके अलावा 8 कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले दो मैनबोर्ड आईपीओ Popular Vehicles और Krystal Integrated हैं। जबकि चार एसएमई आईपीओ Pratham EPC, Signoria Creation, Royal Sense और AVP Infracon हैं।

पॉपुलर व्हीकल्स आईपीओ (Popular Vehicles IPO)

पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज का आईपीओ 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 14 मार्च को बंद होगा। इसने अपने आईपीओ के लिए 280-295 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। कंपनी लगभग 602 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। जिसमें 250 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू और 2 रुपये फेस वैल्यू के 11,917,075 शेयरों की बिक्री शामिल है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 295 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 27 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ (Krystal Integrated IPO)

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का आईपीओ 14 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 18 मार्च को बंद हो जाएगा। आईपीओ में 175 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू और 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1,750,000 शेयरों की बिक्री शामिल है।

एसएमई सेगमेंट

एसएमई सेगमेंट में अगले हफ्ते चार कंपनियों- Pratham EPC (GMP-117.33%), Signoria Creation (GMP- 184.62%), Royal Sense और AVP Infracon (GMP-40%) के आईपीओ आ रहे हैं। ये कंपनियां अपनी प्रारंभिक शेयर बिक्री के साथ सिर्फ 107 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बना रही हैं।

प्रथम ईपीसी का आईपीओ 11 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा और 13 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 71-75 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। रॉयल सेंस और सिग्नोरिया क्रिएशन के आईपीओ 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 14 मार्च को बंद हो जाएंगे। सिग्नोरिया क्रिएशन के लिए प्राइस बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर और रॉयल सेंस के लिए 68 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement