Stock Market Closed: शेयर बाजार में आज फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में कमजोरी देखी गई है। सुबह हरे निशान में खुलने के बावजूद शाम होते-होते बाजार खुद को बचाए रखने में नाकामयाब नजर आए। सेंसेक्स 40 अंकों की गिरावट के साथ 57,613 अंक पर तथा निफ्टी 34 अंक नुकसान के साथ 17,821 प्वाइंट पर बंद हुआ। बता दें कि विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते आज शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। अगर हम कल की बात करें तो पता चलता है कि कल तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,109.55 अंक तक गया और नीचे में 57,415.02 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.65 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 16,985.70 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 लाभ में रहे।