Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हरे निशान में शेयर बाजार ने की ओपनिंग, सेंसेक्स 77400 से ऊपर, निफ्टी 23500 के पार, ये स्टॉक्स चमके

हरे निशान में शेयर बाजार ने की ओपनिंग, सेंसेक्स 77400 से ऊपर, निफ्टी 23500 के पार, ये स्टॉक्स चमके

कारोबारी सत्र की शुरुआत होते ही कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक निफ्टी पर प्रमुख लाभ वाले शेयरों में शामिल थे, जबकि सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और एचडीएफसी लाइफ में नुकसान हुआ।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 20, 2024 9:28 IST, Updated : Jun 20, 2024 9:52 IST
बैंक निफ्टी इंडेक्स 142 अंक बढ़कर 51,540 पर खुला।- India TV Paisa
Photo:FILE बैंक निफ्टी इंडेक्स 142 अंक बढ़कर 51,540 पर खुला।

घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को हरे निशान के साथ शुरुआत की। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुले। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 15 अंक बढ़कर 23,531 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 61 अंक बढ़कर 77,398.22 पर खुला। मार्केट खुलते ही व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 142 अंक बढ़कर 51,540 पर खुला। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इक्विटी सूचकांक गुरुवार को मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत में सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक इंडेक्स, निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू इंडेक्स, निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी ऑटो इंडेक्स, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स और बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स हरे निशान में नजर आए,जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स सहित अन्य इंडेक्स लाल निशान में दिखे।

टॉप लूजर और गेनर स्टॉक

मार्केट खुलते ही आज कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक निफ्टी पर प्रमुख लाभ वाले शेयरों के तौर पर उभरे, जबकि सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और एचडीएफसी लाइफ में नुकसान में देखे गए। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें गुरुवार सुबह 0.63% की गिरावट के साथ 80.53 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.02% की गिरावट के साथ 85.05 डॉलर पर कारोबार कर रही थीं।

एफआईआई ने की ₹7,908.36 करोड़ के शेयर की खरीदारी

एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 जून 2024 को 7,908.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,107.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सेंसेक्स-निफ्टी ने बीते सत्र में ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। 19 जून को निफ्टी 23664 का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, कारोबार के आखिर में यह 42 अंक गिरकर 23516 पर बंद हुआ था।

भारतीय रुपया मजबूत खुला

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा गुरुवार को 3 पैसे मजबूत खुला। रुपया 83.46 प्रति डॉलर के मुकाबवे 83.43 प्रति डॉलर के लेवल पर ओपन हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement