Wednesday, April 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Tata Group की इस कंपनी ने निवेशकों को दिए जोरदार झटके, ये हफ्ता इन 7 कंपनियों के लिए रहा प्रॉफिट का सौदा

Tata Group की इस कंपनी ने निवेशकों को दिए जोरदार झटके, ये हफ्ता इन 7 कंपनियों के लिए रहा प्रॉफिट का सौदा

Market Cap of Top 10 Companies: इस हफ्ते मार्केट कैप के हिसाब से देखा जाए तो सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में काफी सुधार देखने को मिला है। हालांकि टीसीएस के मार्केट कैप में गिरावट आई है। आइए इस हफ्ते की पूरी रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: April 16, 2023 12:50 IST
BSE Sensex TOP-10 Companies- India TV Paisa
Photo:INDIA TV BSE Sensex TOP-10 Companies

Tata Group Market Cap: सेंसेक्स की टॉप-10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 67,859.77 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 598.03 अंक या 0.99 प्रतिशत चढ़ गया। शेयर बाजार शुक्रवार (14 अप्रैल) को अम्बेडकर जयंती के मौके पर बंद थे। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारती एयरटेल लाभ में रहीं। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। बीते सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 17,188.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,27,940.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 15,065.31 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,44,817.85 करोड़ रुपये रहा। 

Tata Group की इस कंपनी को हुआ नुकसान

एचडीएफसी की बाजार हैसियत की बात करें तो पता चलता है कि 10,557.84 करोड़ रुपये बढ़कर 5,11,436.51 करोड़ रुपये रही, जबकि आईटीसी का मूल्यांकन 10,190.97 करोड़ रुपये बढ़कर 4,91,465.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 9,911.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 15,93,736.01 करोड़ रुपये रहा। एसबीआई की बाजार हैसियत 4,640.8 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,75,815.69 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल की 305.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,27,416.08 करोड़ रुपये रही। इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 13,897.67 करोड़ रुपये टूटकर 5,76,069.05 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस की बाजार हैसियत 11,654.08 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 11,67,182.50 करोड़ रुपये पर आ गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 6,954.79 करोड़ रुपये घटकर 5,95,386.43 करोड़ रुपये रह गया। 

कंपनी ने जताई चिंता

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टीसीएस का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 14.8 प्रतिशत बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, कंपनी ने अपने प्रमुख उत्तरी अमेरिका के बाजार को लेकर चिंता जताई है। कंपनी का तिमाही परिणाम बुधवार को आया था। इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहा है। इसके अलावा कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजस्व में चार से सात प्रतिशत की वृद्धि का संकेत दिया है, जो काफी कमजोर है। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा। 

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते इन 5 बातों से तय होगी Share Market की दिशा, निवेशकों के लिए 'करो या मरो' का होगा बाजार, पढ़ें रिपोर्ट

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement