देश और दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को 31 मार्च, 2025 को खत्म होने वाली चौथी तिमाही ₹12,224 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। हालांकि, टीसीएस ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 1.68% की गिरावट दर्ज की। चौथी तिमाही में कंपनी का लाभ 5% सालाना आधार पर बढ़कर ₹64,479 हो गया। तीसरी तिमाही में 13% से चौथी तिमाही में एट्रिशन दर मामूली रूप से बढ़कर 13.3% हो गई। टीसीएस ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 12.2 अरब डॉलर का कुल अनुबंध मूल्य दर्ज किया। इसके अलावा, राजस्व वृद्धि का नेतृत्व क्षेत्रीय बाजारों और BFSI ने किया। साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2025 में 30 अरब डॉलर के राजस्व मील के पत्थर को पार कर गई।
ब्रोकरेज ने घटा दी है शेयरों की रेटिंग
खबर के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टीसीएस के नतीजों से एक दिन पहले यानी बीते बुधवार को इसके शेयरों की रेटिंग घटाकर 'होल्ड' कर दी है। इससे पहले रेटिंग पहले 'खरीदें' थी। खबर के मुताबिक, ब्रोकरेज ने टीसीएस पर अपने प्राइस टारेगट को भी 4,530 रुपये से कम कर 3,300 रुपये कर दिया है। साथ ही अलर्ट करते हुए हिदायत भी कि जब तक अमेरिका में जीडीपी वृद्धि के आउटलुक में सुधार होता रहेगा, आईटी शेयरों की रेटिंग में बदलाव की संभावना नहीं है।
30 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड
टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 30 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है। हालांकि, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट या पेमेंट डेट की घोषणा अभी नहीं की है। लाइवमिंट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2025 में टीसीएस की झोली में कुछ बड़ी डील भी आई हैं। इनमें कंबरलैंड बिल्डिंग सोसाइटी (बीएफएसआई), कॉप डेनमार्क (उपभोक्ता और खुदरा), नॉर्दर्न ट्रस्ट (बीएफएसआई), वैंटेज टावर्स (दूरसंचार), डीएनबी बैंक एएसए (बीएफएसआई), सेल्सफोर्स (प्रौद्योगिकी और सेवाएं), यूपीएम (ऊर्जा और उपयोगिताएं), मस्कट क्लियरिंग और डिपॉजिटरी (बीएफएसआई) आदि शामिल हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,10,351.67 करोड़ रुपये घटकर 11,93,769.89 करोड़ रुपये रह गया। आईटी प्रमुख ने हाल में 2,250 करोड़ रुपये के पूर्ण नकद सौदे में दर्शिता साउथर्न इंडिया हैप्पी होम्स प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की घोषणा की।






































