Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. पैसा रख लीजिए तैयार, इस हफ्ते आ रहे 6 IPO, जानिए इनकी लॉन्च डेट, प्राइस बैंड और GMP

पैसा रख लीजिए तैयार, इस हफ्ते आ रहे 6 IPO, जानिए इनकी लॉन्च डेट, प्राइस बैंड और GMP

बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और एक फरवरी को बंद होगा। मेगाथर्म इंडक्शन का शेयर रविवार को ग्रे मार्केट में 75 रुपये के GMP पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 28, 2024 17:28 IST, Updated : Jan 28, 2024 17:30 IST
आईपीओ मार्केट- India TV Paisa
Photo:FREEPIK आईपीओ मार्केट

इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में काफी चहल-पहल रहने वाली है। इस हफ्ते 6 नए आईपीओ मार्केट में आएंगे। इनमें 1 मैनबोर्ड और 5 एसएमई आईपीओ हैं। ये 6 आईपीओ मिलकर मार्केट से करीब 500 करोड़ रुपये जुटाएंगे। साथ ही इस हफ्ते 6 शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होनी है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगले दो महीनों में बाजार में कई आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। अभी कम से कम 25 कंपनियों के आईपीओ आवेदन सेबी के पास पड़े हैं। वहीं, 30 कंपनियों को आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

इस हफ्ते आ रहा यह मैनबोर्ड आईपीओ

इस हफ्ते एक मैनबोर्ड आईपीओ आ रहा है। यह बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ (BLS E-Services IPO) है। यह आईपीओ 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और एक फरवरी को बंद होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है। इसमें 2.3 करोड़ ताजा शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ में कंपनी ने 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। आईपीओ में एक लॉट 108 शेयरों का है। इस आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 10 फीसदी रिजर्व रखा गया है। यह कंपनी सरकार और सर्विस पार्टनर्स द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सर्विसेज के एक्सेस के लिए पोर्टल चलाती है। यह शेयर रविवार को 140 रुपये के GMP पर ट्रेड करता दिखा।

ये हैं 5 SME आईपीओ

  • 5 एसएमई आईपीओ में से पहला मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ (Megatherm Induction IPO) है। यह 29 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। यह 49.92 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड 100-108 रुपये प्रति शेयर है। यह शेयर 75 रुपये के GMP पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
  • हर्शदीप हॉर्टिको आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। कंपनी आईपीओ से 19.09 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ में प्राइस बैंड 42-45 रुपये प्रति शेयर है।
  • मयंक कैटल फूड का आईपीओ 29 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी आईपीओ से 19.44 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह शेयर 10 रुपये के GMP पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
  • बवेजा स्टूडियोज का आईपीओ 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खुलेगा। यह 97.20 करोड़ रुपये का आईपीओ है। यह रविवार को 25 रुपये के GMP पर ट्रेड करता दिखा। आईपीओ प्राइस 180 रुपये है।
  • गेब्रियल पेट स्ट्रैप्स का आईपीओ 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खुलेगा। यह 8.06 करोड़ का आईपीओ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement