Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Amazon ने की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा, 20 से 23 जनवरी तक मिलेगा भारी डिस्‍काउंट पर खरीदारी का मौका

Amazon ने की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा, 20 से 23 जनवरी तक मिलेगा भारी डिस्‍काउंट पर खरीदारी का मौका

पभोक्ता कलाकारों एवं बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप्स, ब्रांड्स और स्थानीय पड़ोसी स्टोर्स सहित विक्रेताओं द्वारा पेश किए जाने वाले लाखों उत्पादों की खरीद कर सकेंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 14, 2021 12:26 IST
Amazon.in announces Amazon Great Republic Day Sale- India TV Paisa
Photo:AMAZONINDIA@TWITTER

Amazon.in announces Amazon Great Republic Day Sale

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की घोषणा की है। बड़ी बचत के साथ पेश की गई यह सेल 20 जनवरी से शुरू होगी और 23 जनवरी तक चलेगी। प्राइम मेंबर्स को इस सेल के लिए 24 घंटे पहले अर्ली एक्‍सेस मिलेगा। वह 19 जनवरी, 2021 की मध्‍यरात्रि 12 बजे से खरीदारी शुरू कर पाएंगे। उपभोक्‍ता कलाकारों एवं बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्‍टार्टअप्‍स, ब्रांड्स और स्‍थानीय पड़ोसी स्‍टोर्स सहित विक्रेताओं द्वारा पेश किए जाने वाले लाखों उत्‍पादों की खरीद कर सकेंगे।

उपभोक्‍ता स्‍मार्टफोन, उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, फैशन और ब्‍यूटी उत्‍पाद, होम एंड किचन, लार्ज एप्‍लायंसेस, टीवी, दैनिक वस्‍तुओं आदि सहित सैकड़ों कैटेगरी में से मनपसंद चीजें खरीद सकते हैं। उपभोक्‍ता ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान एसबीआई क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई, बजाज फ‍िनसर्व ईएमआई कार्ड, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर और चुनिंदा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी कर अतिरिक्‍त 10 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट भी हासिल कर सकते हैं।

इस बार ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में, उपभोक्‍ता बड़े मोबाइल ब्रांड्स जैसे वनप्‍लस, सैमसंग, शाओमी, फैशन ब्रांड्स जैसे पूमा, यूएसपीए, हॉपस्‍कॉच, फॉसिल, क्रॉक्‍स, ब्‍यूटी ब्रांड्स जैसे मामाअर्थ, दि बॉडी शॉप, लोरियल प्रोफेशनल्‍स आदि, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड्स जैसे एचपी, लेनोवो, एमआई, जेबीएल, बोट, सोनी, सैमसंग, अमेजफ‍िट, कैनन, फूजीफ‍ि‍ल्‍म, होम एप्‍लांयसेस ब्रांड जैसे एलजी, बॉश, सैमसंग, व्‍हर्लपूल, होम-किचन व स्‍पोर्ट ब्रांड्स जैसे यूरेका फोर्ब्‍स, बजाज, विप्रो, अजंता, पिजन, मिल्‍टन, सेलो, योनेक्‍स, कोर, हीरो, मिल्‍टन का स्‍पॉटजीरो, बॉश, स्‍कॉच ब्राइट, गुडनाइट, हिट, ऑलआउट, होम फर्निचर ब्रांड्स जैसे होम सेंटर, स्‍लीपवेल, नीलकमल का @होम, ग्रॉसरी और दैनिक उपयोगी ब्रांड्स जैसे कैडबरी, फैबल्‍स, केलॉग्‍स, डाबर, एरियल आदि पर बड़ी बचत कर सकते हैं। उपभोक्‍ता अमेजन ईको, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेस पर भी आकर्षक डील्‍स का फायदा उठा सकते हैं।

ग्रेट रिपब्लिक डे सेल भारतीय लघु एवं मध्‍यम उद्यमों द्वारा विभिन्‍न कैटेगरी जैसे फैशन और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स, एक्‍सेसरीज, स्‍मार्ट वियरेबल्‍स, ऑफ‍िस प्रोडक्‍ट और स्‍टेशनी, होम, किचन व स्‍पोर्ट, फर्नीचर, ग्रॉसरी, खिलौने और बेबी केयर में उत्‍पादों को एक साथ लेकर आ रही है। इन सभी कैटेगरी में ओडिशा हैंडलूम, तनतूजा, नवलिक, ब्‍लॉक्‍स ऑफ इंडिया, क्राफ्ट प्‍ले हैंडीक्राफ्ट, अराता, खादी उत्‍पाद, किचऑफ, हेल्‍थेक्‍स, ग्रीन गार्डेनिया, मंगलम, सुपर हेल्‍दी, विनग्रींस फार्म, चिन्‍मय किड्स सहित कई अन्‍य ब्रांड्स उपलब्‍ध होंगे। राजस्‍थान, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना आदि विभिन्‍न राज्‍यों के कारीगर और बुनकरों द्वारा पेश किए जाएंगे पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट्स और कपड़े। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में उपभोक्‍ताओं के लिए भारत के लघु एवं मध्‍यम उद्यमों द्वारा पेश किए गए उत्‍पादों के विस्‍तृत चयन को उपलब्‍ध कराया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 100 रुपये में आएगा अब इतना ईंधन

यह भी पढ़ें: इस  का पासपोर्ट है सबसे पावरफुल, जानिए भारत की क्‍या है स्थिति

यह भी पढ़ें: नए कृषि कानूनों पर रोक लगने के बाद सरकार ने किया किसानों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्ववान

यह भी पढ़ें: कार जैसे फीचर्स के साथ 52,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ ये स्‍कूटर, नहीं पड़ेगी रजिस्‍ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement