Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. जानिए UPI के जरिए अपने बैंक खाते से एक बार में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर, किस बैंक की है कितनी लिमिट

जानिए UPI के जरिए अपने बैंक खाते से एक बार में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर, किस बैंक की है कितनी लिमिट

यूपीआई के जरिए फंड ट्रांसफर करने की फिलहाल अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये है। बैंक और वित्तीय संस्थान अपने हिसाब से पेमेंट की लिमिट और हर दिन की पेमेंट की सीमा तय करते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 28, 2020 18:45 IST
bank wise UPI transaction limit- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

bank wise UPI transaction limit

नई दिल्ली। लोगों के बीच फंड ट्रांसफर को तेज बनाने के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई ( Unified Payments Interface) को विकसित किया है। इसके जरिए कोई भी शख्स तुरंत अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में रकम भेज सकता है या फिर रकम पा सकता है। इसमें यूजर बिना खाते की जानकारी दिए सिर्फ यूपीआई आईडी और पिन के जरिए पैसों का लेनदेन कर सकता है।

यूपीआई के जरिए फंड ट्रांसफर करने की फिलहाल अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये है। हालांकि बैंक और वित्तीय संस्थान अपने हिसाब से पेमेंट की लिमिट और हर दिन की पेमेंट की सीमा तय कर सकते हैं।

कौन से बैंक और वित्तीय संस्थान दे रहे हैं सबसे ऊंची लिमिट

यूपीआई के जरिए 2 तरह की लिमिट तय की गई हैं, जिसमें पहली लिमिट में आप एक बाऱ में अधिकतम कितना पैसा भेज सकते हैं ये तय होता है। वहीं दूसरी लिमिट से एक दिन में लेन देन की जाने वाली कुल रकम की सीमा तय होती है। जानिए उन बैंकों और वित्तीय संस्थानों की लिस्ट जिसके जरिए आप एक बार में 1 लाख रुपये तक दूसरे बैंक खाते में भेज सकते हैं।  

1 लाख रुपये की UPI ट्रांजेक्शन लिमिट (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)

  • आदित्य बिरला आइडिया पेमेंट बैंक
  • एयरटेल पेमेंट बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • सिटी बैंक रिटेल
  • सिटी यूनियन बैंक
  • देना बैंक
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • फेडरल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक (नए ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये)
  • एचएसबीसी
  • आईडीएफसी
  • इंडियन बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • जियो पेमेंट बैंक
  • कर्नाटका बैंक
  • करूर वैश्य बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • ओबीसी
  • पेटीएम पेमेंट बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • लक्ष्मी विलास बैंक
  • सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक
  • यूको बैंक
  • यस बैंक

 

 

50 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन लिमिट

  • आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
  • कोस्टल लोकल एरिया बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • कॉर्पोरेशन बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
  • सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)

 

25 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन लिमिट

  • इलाहाबाद बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • भीलवाड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ( दिन की लिमिट 25 हजार रुपये)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
  • छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • आईडीबीआई बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
  • कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (दिन की लिमिट 25 हजार रुपये)
  • कावेरी ग्रामीण बैंक (दिन की लिमिट 25 हजा रुपये)
  • मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • पंजाब नेशनल बैंक (दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
  • पूर्वांचल बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • तेलंगाना ग्रामीण बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
  • महानगर को-ऑपरेटिव बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
  • रत्नाकर बैंक ( दिन की लिमिट 25 हजार रुपये)
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (दिन की लिमिट 60 हजार रुपये)
  • विजया बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)

 

 

25 हजार रुपये से कम ट्रांजेक्शन लिमिट (UPI ट्रांजेक्शन लिमिट/UPI दिन की लिमिट)

  • इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक (20,000/40,000 रुपये)
  • आंध्रा प्रगति ग्रामीण बैंक (10,000/20,000 रुपये)
  • असम ग्रामीण बैंक (5,000/25,000 रुपये)
  • बैंक ऑफ इंडिया (10,000/1,00,000 रुपये)
  • केनरा बैंक (10,000/25,000 रुपये)
  • डीसीबी बैंक (5,000/5,000 रुपये)
  • जेएंडके ग्रामीण बैंक (20,000/20,000 रुपये)
  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक (20,000/20,000 रुपये)
  • केरला ग्रामीण बैंक (20,000/20,000 रुपये)
  • महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (5,000/50,000 रुपये)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (10,000/10,000 रुपये)
  • सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक (20,000/1,00,000 रुपये)
  • सिंडिकेट बैंक (10,000/1,00,000 रुपये)
  • नैनीताल बैंक (20,000/40,000 रुपये)
  • उत्तराखंड ग्रामीण बैंक (25,000/1,00,000 रुपये)

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement