Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM Kisan Samman Nidhi: लिस्‍ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम, पैसे न मिलने पर हेल्‍प डेस्‍क से करें संपर्क

PM Kisan Samman Nidhi: लिस्‍ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम, पैसे न मिलने पर हेल्‍प डेस्‍क से करें संपर्क

अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 24, 2020 11:22 IST
धान के खेत में काम करते हुए कुछ किसान।- India TV Paisa
Photo:PTI

धान के खेत में काम करते हुए कुछ किसान। (चित्र प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई फायदे वाली योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना काफी अहम है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये तीन बराबर किस्‍तों में जमा करती है।

ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर देंखे अपना नाम

अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

अगर आपका आवेदन किसी डॉक्यूमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह कागजात ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं। अगर आप किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस बेवसाइट की मदद लेकर अपना नाम खुद जोड़ सकते हैं।

फार्मर कॉर्नर टैब में दी गई हैं कई सुविधाएं

किसानों को इसके लिए pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा। इसमें दिए गए फार्मर कॉर्नर वाले टैब में क्लिक करना होगा। इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत करने का विकल्प दिया गया है। अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो भी इसकी जानकारी भी इसमें मिल जाएगी। जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं। इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है। इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है, इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिये भी मालूम कर सकते हैं।

चालू वित्त वर्ष में सरकार अप्रैल और अगस्त में एक-एक किस्त भेज चुकी है। अब दिसंबर से मार्च के मध्य चालू वित्त वर्ष की तीसरी और आखिरी किस्त भेजी जाएगी। सरकार द्वारा भेजी जाने वाली इस रकम से किसानों को काफी मदद मिलती है।

हालांकि, कई बार किसी तरह की तकनीकी समस्या, डेटा में किसी तरह की चूक, आधार नंबर, अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड के सही नहीं होने पर किस्त पात्र लाभार्थी किसान तक नहीं पहुंच पाती है। वहीं, कई बार रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद सक्षम अधिकारियों की संस्तुति नहीं मिल पाने पर आपका नाम पीएम किसान के लाभार्थियों की सूची में दर्ज नहीं हो पाता है।

ऐसी स्थिति में आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पडेस्क के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस हेल्पडेस्क का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैंः

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले PM Kisan की वेबसाइट पर लॉग ऑन करना होगा।
  2. अब 'Farmer's Corner' में जाना होगा।
  3. 'Farmer's Corner' में सबसे नीचे आपको 'Help Desk' का ऑप्शन मिलेगा।
  4.  'Help Desk' ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  5. यहां आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  6. इस पेज पर अगर आप पहली बार शिकायत दर्ज करा रहे हैं तो 'Register Query' के ऑप्शन को चुनिए।
  7. इसके बाद Aadhaar Number, Account Number और मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
  8. आपने जिस विकल्प को चुना है, वो नंबर खाली स्थान पर डालिए और उसके बाद 'Get Details' पर क्लिक कीजिए।
  9. इसके बाद आप शिकायत दर्ज करा पाएंगे।

शिकायत दर्ज करा चुके हैं तो ऐसे कर सकते हैं स्टेट्स चेक

  1. 'Help Desk' ऑप्शन के अंतर्गत आपको स्टेटस चेक करने का विकल्प भी मिलता है।
  2. इसके तहत 'Help Desk' पर क्लिक करने के बाद जो नया पेज आएगा, उस पर 'Know the Query Status' का चुनाव करना होगा।
  3. इसके बाद 'Query Id', आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement