महंगाई के दौर में रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है। लेकिन इसी बीच देश की सबसे बड़ी एलपीजी कंपनी Indane ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब इंडेन की गैस बुक कराने के लिए न तो इंडेन की गैस एजेंसी जाने की जरूरत है और न हीं एप डाउनलोड करने की। कंपनी अब एक मिस कॉल पर सिलेंडर की बुकिंग ले रही है।
Indane ने एक ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी दी है। इसके अनुसार ग्राहकों को सिर्फ एक नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा और आपकी गैस बुक हो जाएगी। कंपनी का यह नंबर 8454955555 है। आपको इस नंबर पर बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देेनी होगी और गैस सिलेंडर आपके घर पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा आप दूसरे माध्यमों से भी गैस की बुकिंग कर सकते हैं।
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
मिस कॉल से नया कनेक्शन भी
इंडेन ने अपने ट्वीट में मिस कॉल की यह व्यवस्था नए गैस कनेक्शन के लिए भी लागू की है। इसके तहत अब 8454955555 नंबर पर मिस कॉल देकर नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि इस नंबर पर मिस कॉल देने के बाद आपको कंपनी द्वारा संपर्क किया जाएगा और आप नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा