Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. अमृत कलश योजना : SBI ग्राहकों की बल्ले बल्ले, बैंक ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दी ये फायदेमंद स्कीम

अमृत कलश योजना : SBI ग्राहकों की बल्ले बल्ले, बैंक ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दी ये फायदेमंद स्कीम

SBI अमृत कलश 400 दिनों की एक विशेष अवधि की एफडी योजना है, यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% एफडी ब्याज दर और सामान्य नागरिकों को 7.1% ब्याज प्रदान करती है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 17, 2023 14:56 IST, Updated : Aug 17, 2023 14:56 IST
SBI- India TV Paisa
Photo:FILE SBI

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई अमृत कलश सावधि जमा योजना में निवेश की अंतिम तिथि एक बार और बढ़ा दी है। FD योजना में बैंक सभी अवधियों में वरिष्ठ और सामान्य नागरिकों को उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है। अब, बैंक ग्राहक 31 दिसंबर, 2023 तक 7% से अधिक ब्याज दर वाली फिक्स डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगा सकते हैं। बता दें कि यह स्कीम 15 फरवरी को लॉन्च की गई थी। फिलहाल इस स्कीम की डेड लाइन 15 अगस्त तक थी। 

SBI अमृत कलश FD योजना क्या है?

एसबीआई ग्राहकों के लिए अमृत कलश 400 दिनों की एक विशेष अवधि की योजना है, जो योजना 12 अप्रैल 2023 से वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% एफडी ब्याज दर और सामान्य नागरिकों को 7.1% ब्याज प्रदान करती है। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अमृत कलश जमा योजना 31 दिसंबर 2023 तक वैध रहेगी।

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना: ब्याज दरें 

  • विशेष रूप से, एसबीआई विभिन्न अवधियों की जमा राशि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% तक ब्याज दर और अन्य लोगों को 7% तक ब्याज दर प्रदान करता है।
  • 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम की एफडी योजना के लिए, बैंक सामान्य नागरिकों को 5.75% ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25% ब्याज दर प्रदान करता है।
  • 1 साल से 2 साल से कम की एफडी पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.8% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.3% ब्याज देता है।
  • 2 साल से 3 साल से कम की FD पर बैंक ने कहा कि वह सामान्य नागरिकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% ब्याज देता है।
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम की FD पर बैंक सामान्य नागरिकों को 6.5% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज देता है।
  • 5 साल और 10 साल तक की FD पर बैंक अब सामान्य नागरिकों को 6.5% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% ब्याज देता है।
  • हालाँकि, SBI में 5 लाख रुपये (ब्याज सहित) तक की जमा पर RBI के DICGC नियमों के तहत गारंटी है।

अमृत कलश योजना के अलावा, SBI 15 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए सर्वोत्तम (नॉन-कॉलेबल) घरेलू खुदरा सावधि जमा भी प्रदान करता है। बैंक ने कहा कि SBI सर्वोत्तम जमा पर 1 साल की अवधि के लिए रेट कार्ड पर 30 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज और 2 साल की अवधि के लिए रेट कार्ड पर 40 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिलता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement