Wednesday, November 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI, PNB, HDFC, ICICI या कोई और... कौन-सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन? यहां देखें लेटेस्ट रेट्स

SBI, PNB, HDFC, ICICI या कोई और... कौन-सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन? यहां देखें लेटेस्ट रेट्स

अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए या किसी जरूरी काम के लिए तुरंत फंड चाहिए, ऐसे समय में गोल्ड लोन सबसे आसान और तेज ऑप्शन साबित होता है। तो आइए जानते हैं कि कौन-सा बैंक सबसे सस्ता गोल्ड लोन दे रहा है?

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 08, 2025 07:31 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 07:31 pm IST
Gold loan, gold loan interest,- India TV Paisa
Photo:CANVA लेटेस्ट गोल्ड लोन रेट्स

मुश्किल समय में या अचानक आई फाइनेंशियल दिक्कतों के चलते लोग अक्सर लोन का सहारा लेते हैं। पढ़ाई, बिजनेस का विस्तार, मेडिकल इमरजेंसी, होम रेनोवेशन या यात्रा जैसी जरूरतों के लिए गोल्ड लोन एक आसान और जल्दी उपलब्ध होने वाला ऑप्शन है। गोल्ड लोन की खासियत यह है कि इसमें कम कागजी कार्रवाई होती है और बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल संस्थान आपको आपके सोने के बदले तुरंत पैसे दे देते हैं।

गोल्ड लोन क्या है?

गोल्ड लोन वह लोन है जो आप अपने सोने या सोने के आभूषण बैंक को गिरवी रखकर लेते हैं। बैंक या फाइनेंशियल संस्थान आपके सोने की शुद्धता और वजन के आधार पर आपको एक निश्चित राशि देती है। भारत में गोल्ड लोन की ब्याज दरें बैंक, लोन की राशि, अवधि, रीपेमेंट प्लान और उधारकर्ता की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं।

लेटेस्ट गोल्ड लोन रेट्स

बैंक ब्याज कर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 10.00%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9.65%
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 8.35%
बैंक ऑफ इंडिया 9.40%
बैंक ऑफ बड़ौदा 9.40%
इंडियन बैंक 8.75%
केनरा बैंक 8.90%
एचडीएफसी बैंक 9.30%
आईसीआईसीआई बैंक 9.15%
एक्सिस बैंक 9.75%
इंडसइंड बैंक 10.50%
कोटक महिंद्रा बैंक 9.00%
बजाज फिनसर्व 9.50%
मुथूट फाइनेंस 22.00%
आईआईएफएल 11.88%
मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड 15.00%

नोट: यह डेटा संबंधित बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट से 07 अक्टूबर 2025 तक लिया गया है। यह न्यूनतम ब्याज दरें योग्य ग्राहकों के लिए लागू हैं।

कौन-से सोने के आभूषण गिरवी रख सकते हैं?

सिर्फ 18 से 22 कैरेट के सोने के गहने और 24 कैरेट के बैंक मिंटेड सिक्के (प्रति ग्राहक 50 ग्राम तक) गोल्ड लोन के लिए स्वीकार किए जाते हैं। अन्य वस्तुएं जैसे कि हेयर पिन, कफलिंक, गोल्ड वॉच, सोने की मूर्तियां, चांदी या अन्य मिश्रित गहने, इमिटेशन ज्वेलरी, जड़ी वाली मंगलसूत्र आदि आमतौर पर स्वीकार नहीं किए जाते। बिना स्टोन वाले साधारण सोने के गहने सबसे बेहतर माने जाते हैं, हालांकि कुछ स्टोन वाले गहने भी स्वीकार किए जाते हैं।

कौन-से सोने को स्वीकार नहीं किया जाता?

गोल्ड प्लेटेड या अन्य बेस मेटल पर पतली सोने की परत वाले गहने किसी प्रतिष्ठित बैंक द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते। 18 कैरेट से कम शुद्धता वाले गहने, बार या सिक्के भी गोल्ड लोन के लिए मान्य नहीं हैं।

गोल्ड लोन राशि कितनी मिलती है?

गोल्ड लोन की राशि सोने की शुद्धता (22, 20, 18 कैरेट) और वजन पर निर्भर करती है। SBI के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड बार या बिस्किट पर गोल्ड लोन नहीं दिया जाता।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement