Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. नए फाइनेंशियल ईयर में करना चाहते हैं इन्वेस्ट तो जानें क्या होते हैं टी-बिल और इसके फायदे

Treasury Bills: नए फाइनेंशियल ईयर में करना चाहते हैं इन्वेस्ट तो जानें क्या होते हैं टी-बिल और इसके फायदे

ट्रेजरी बिलों के माध्यम से सरकार वर्तमान दायित्वों को पूरा करने के लिए फंड जुटाती है। जैसे कि अस्पताल, सड़क, राजमार्ग आदि जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचों का निर्माण। जब आप टी-बिल में निवेश करते हैं तो इसका मतलब आप सरकार को पैसा उधार दे रहे हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Mar 28, 2023 0:00 IST, Updated : Mar 28, 2023 0:00 IST
 Treasury Bills Features Advantages and interest rate- India TV Paisa
Photo:CANVA नए फाइनेंशियल ईयर में करना चाहते हैं इन्वेस्ट तो जानें क्या होते हैं टी-बिल

Treasury Bills: ट्रेजरी बिल को आमतौर पर टी-बिल के रूप में जाना जाता है। भारत में ट्रेजरी बिल केंद्रीय बैंक द्वारा जारी होते हैं। RBI इन्हें बॉन्ड या ट्रेजरी बिल के रूप में नीलाम करता है। ट्रेजरी बिलों के माध्यम से सरकार वर्तमान दायित्वों को पूरा करने के लिए फंड जुटाती है। जैसे कि  अस्पताल, सड़क, राजमार्ग आदि जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचों का निर्माण। जब आप टी-बिल में निवेश करते हैं तो इसका मतलब आप सरकार को पैसा उधार दे रहे हैं। इसके बाद सरकार एक साल के भीतर जो कर्ज लौटाती है, उसे ट्रेजरी बिल कहा जाता है।

टी बिल की खासियत

आरबीआई के नियमों के अनुसार, टी-बिल में निवेश की न्यूनतम  राशि 25,000 रुपये होनी चाहिए। जबकि निवेश की अधिकतम राशि 25,000 के मल्टीपल पर कितनी भी हो सकती है। इसमें निवेश की जितनी ज्यादा मैच्योरिटी होती है, ट्रेजरी बिल निवेशक को उतना ही अधिक ब्याज मिलता है. यानी आप जितने ज्यादा समय के लिए पैसा निवेश करते हैं, आपको उतना ज्यादा लाभ मिलता है। ऐसे बॉन्ड्स में निवेश पर आपको बड़े आराम से 6 से 7.5 फीसदी तक ब्याज मिल जाता है।

बिना जोखिम के निवेश

टी-बिल आरबीआई द्वारा जारी किए जाते हैं और भारत सरकार द्वारा समर्थित होते हैं। यह एक अल्पकालिक ऋण साधन है। इसलिए इसका मैच्योरिटी पीरियड एक साल से कम होता है और ये बहुत सुरक्षित भी है। ट्रेजरी बिल में निवेश धन राशि को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है। वित्तीय संकट में भी केंद्र सरकार टी-बिल के निवेशकों को पूरा पैसा देने का वादा करती है।

ट्रेजरी बिल के प्रकार

ट्रेजरी बिल अधिक लिक्विडी इनवेस्टमेंट होते हैं, क्योंकि यहां निवेश कम अवधि के लिए किया जा सकता है। टी-बिल के प्रकार उनके मैच्योरिटी पीरियड के आधार पर उपलब्ध हैं। टी बिल में आप 91 दिन, 182 दिन या फिर 364 दिन के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement